10 हजार से कम हुए एक्टिव मामले: बिहार के 38 जिले अंडर 100; ढाई माह बाद पटना भी 100 से कम, 71 नए संक्रमित, सूबे में 1007 नए मामले - News Summed Up

10 हजार से कम हुए एक्टिव मामले: बिहार के 38 जिले अंडर 100; ढाई माह बाद पटना भी 100 से कम, 71 नए संक्रमित, सूबे में 1007 नए मामले


Hindi NewsLocalBiharPatnaBihar News; Decrease In Corona Cases In Bihar10 हजार से कम हुए एक्टिव मामले: बिहार के 38 जिले अंडर 100; ढाई माह बाद पटना भी 100 से कम, 71 नए संक्रमित, सूबे में 1007 नए मामलेपटना 6 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना जांच करवाती युवती।कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। ढाई माह बाद पटना में 24 घण्टे में नए मामलों की संख्या 100 से कम है। बिहार में भी नए मामलों की संख्या एक हजार है। पटना में 71 और बिहार में 1007 है। बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 9627 हो गई है। तेजी से घटते मामलों को लेकर बड़ी राहत है। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि लॉक डाउन के कारण सोशल डिस्टेंस मेंटेन हुआ और इस कारण से ही मामलों में लगातार कमी आ रही है। बिहार के 38 जिलों में नए मामले अंडर 100 हैं जबकि 4 जिलों में 50 से ऊपर नया मामला है।4 जिलों में 50 पार हुए नए मामलेपटना सहित बिहार के 4 जिले ऐसे हैं जहां आंकड़ा 50 के पार और 100 से कम है। पटना में 71, मधुबनी में 54 मुंगेर में 67 सुपौल में 83 नए मामले हैं। कोरोना के घटते प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग सुकून की सांस ले रहा है। इन जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने से लोगों को भी राहत मिलेगी। हालांकि अब भी गांव में टेस्ट के लिए कई जगह व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।34 जिले में अंडर 50 नए मामलेअररिया 26, अरवल 14, औरंगाबाद 3, बांका 1, बेगूसराय 26, भागलपुर 12, भोजपुर 5, बक्सर 5, दरभंगा 48, पूर्वी चंपारण 31, गया 18, गोपालगंज 34, जमुई 7, जहानाबाद 5, कैमूर 2, कटिहार 35, खगड़िया 12, किशनगंज 32, लखीसराय 6, मधेपुरा 49, मधुबनी 54, मुंगेर 67, मुजफ्फरपुर 37, नालंदा 9, नवादा 49, पटना 71, पूर्णिया 41, रोहतास 11, सहरसा 26,समस्तीपुर 38, सारण 35, शेखपुरा 7, शिवहर 9, सीतामढी 13, सीवान 43, सुपौल 83, वैशाली 24, पश्चिमी चंपारण 7 नए मामले हैं


Source: Dainik Bhaskar June 06, 2021 04:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */