बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक से पेमेंट में लागू हुआ पॉजिटिव पे सिस्टम बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ग्राहकों के लिए चेक से पेमेंट (Payment via Cheque) अब और ज्यादा सुरक्षित हो गया है। चेक से होने वाले फ्रॉड्स को रोकने के लिए बैंक ने 1 जून 2021 से पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन (Positive Pay Confirmation) को अनिवार्य किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा का कहना है कि उसके ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की डिटेल्स को तभी रिकन्फर्म करना होगा, जब वह 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा का बैंक चेक जारी करेगा।पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत कोई भी जब चेक जारी करेगा तो उसे अपने बैंक को पूरी डिटेल देनी होगी। इस सिस्टम में चेक जारी करने वाले को SMS, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या मोबाइल बैंकिंग के जरिए इलेक्ट्रॉनिकली चेक की डेट, बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, कुल अमाउंट, ट्रांजेक्शन कोड और चेक नंबर की जानकारी बैंक को कन्फर्म करनी होगी। चेक पेमेंट से पहले इन जानकारियों को बैंक क्रॉस-चेक करेगा। अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो बैंक उस चेक को रिजेक्ट कर देंगे।6 जून तक इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल बंद आयकर विभाग (Income Tax Department) 7 जून को करदाताओं के लिए एक नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल पेश करने की तैयारी कर रहा है। इसका इस्तेमाल आईटीआर (Income Tax Return) दाखिल करने और अन्य कर संबंधी कार्यों के लिए किया जा सकेगा। नया पोर्टल अधिक सुविधाजनक होगा। नए पोर्टल की लॉन्चिंग के मद्देनजर मौजूदा इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल एक जून से छह जून तक बंद रहेगा।घरेलू हवाई सफर के लिए न्यूनतम किराया बढ़ा केंद्र सरकार ने हवाई किराए की न्यूनतम सीमा को में 13 से 16 फीसदी तक इजाफा किया है। यात्री किराए में यह बढ़ोतरी एक जून से लागू होगी। मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि हवाई किराए की ऊपरी सीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। 40 मिनट तक की अवधि की हवाई उड़ान के लिए किराए की निचली सीमा को 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये कर दी गई है। इसी प्रकार 40 मिनट से लेकर 60 मिनट तक की उड़ान अवधि के लिए किराए की निचली सीमा 2,900 रुपये की जगह अब 3,300 रुपये प्रति व्यक्ति होगी।यूट्यूब से कमाई पर टैक्स वहीं यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। 1 जून से यूजर्स को यूट्यूब प्लेटफॉर्म से होने वाली कमाई पर टैक्स देना होगा। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि अमेरिकन कंटेंट क्रिएटर्स टैक्स के दायरे में नहीं आएंगे। यह नियम भारत समेत दूसरे देशों के लिए है। यूजर्स को सिर्फ उन्हीं व्यूज के लिए टैक्स का भुगतान करना होगा, जो अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं। टैक्स की दर 24 फीसदी प्रतिमाह होगी।गूगल फोटोज का अनलिमिटेड स्टोरेज खत्म 1 जून से गूगल के फोटो गैलरी ऐप गूगल फोटोज की अनलिमिटेड स्टोरेज सुविधा खत्म हो रही है। अब यूजर्स को जीमेल अकाउंट के साथ मिलने वाले 15 जीबी स्टोरेज से अधिक स्टोरेज का इस्तेमाल करने के लिए चार्ज देना होगा। गूगल के मुताबिक 15GB का स्पेस हर जीमेल यूजर्स को दिया जाएगा। इस स्पेस में जीमेल के ईमेल और फोटोज दोनों शामिल होंगे। इसमें गूगल ड्राइव भी शामिल है जहां आप बैकअप लेते हैं। अगर 15GB से ज्यादा स्पेस यूज करना है तो इसके लिए पैसे देने होंगे।
Source: Navbharat Times June 01, 2021 04:54 UTC