मामा बालेश्वर दयाल के साथी और कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक और एक बार जिला प्रमुख बने समाजवादी नेता जीथिंग भाई डामोर का मंगलवार सुबह 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव गलापाड़ा में किया गया। वे पिछले काफी समय से बीमार थे और उन्होंने भोजन करना छोड़ दिया था। 1932 में जन्मे जीथिंग भाई ने मामा बालेश्वर दयाल और पूर्व सांसद हीराभाई के संपर्क में आकर रामगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच बनने से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था। डामोर कुशलगढ़ पंचायत समिति के दो बार प्रधान रहे। वे 1972 से 1980 तक कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो बार विधायक रहे। जिसमें एक बार समाजवादी पार्टी और एक बार जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने। जिथिंग भाई डामोर वर्ष 1988 की 23 जुलाई से वर्ष 1991 की 26 जुलाई तक जिले के जिला प्रमुख रहे। पूर्व विधायक जीथिंग भाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोजद राष्ट्रीय अध्यक्ष फतेहसिंह डामोर, ब्लाॅक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत खाब्या, कलसिंग डामोर, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हवसिंह कटारा, पूर्व नपाध्यक्ष राघवेश चरपोटा, प्रवीण कटारा, रमणलाल मईड़ा, छगनलाल खड़िया, हंसराजसिह झाला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।पूर्व विधायक जीथिंग भाई
Source: Dainik Bhaskar December 18, 2018 23:26 UTC