...जब इमोश्नल हुए पाकिस्तानी फैन को Ranveer Singh ने लगा लिया गले, देखें वीडियो - News Summed Up

...जब इमोश्नल हुए पाकिस्तानी फैन को Ranveer Singh ने लगा लिया गले, देखें वीडियो


...जब इमोश्नल हुए पाकिस्तानी फैन को Ranveer Singh ने लगा लिया गले, देखें वीडियोनई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह रविवार को मैनचेस्टर में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे थे। रणवीर ने इस दौरान मैच की कॉमेन्ट्री भी की और प्लेयर्स के साथ जमकर मस्ती भी की। स्टेडियम से रणवीर के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सबके बीच रणवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं।दरअसल, भारत के हाथों करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान के फैन्स काफी निराश हो गए। इस दौरान रणवीर को एक पाकिस्तानी फैन मिला जो उन्हें देखकर काफी इमोश्नल हो गया। फैन को इमोश्नल होता देख रणवीर ने भी बड़ा दिल दिखाया और उसे गले लगा लिया। इसके बाद रणवीर ने उसे समझाया ‘अपना दिल छोटा मत करो... टीम ने अच्छा खेला, अगली बार फिर मौका आएगा’। रणवीर के इस वीडियो की फैन्स काफी तरीफ कर रहे हैं। देखें वीडियो।स्टेडियम में किया खली-बली गाने पर डांसमैनचेस्टर के स्टेडियम से रणवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ के सॉन्ग ‘खली बली’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पवेलियन में मौजूद फैन्स ने फोन में उनका वीडियो शूट किया है। देखें वीडियो।ये भी पढ़ें : India की जीत के बाद Ranveer Singh ने स्टेडियम में Virat Kohli को लगाया गले, VIDEO VIRALलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Nazneen Ahmed


Source: Dainik Jagran June 17, 2019 10:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */