‘Baagi’ हुए Tiger Shroff के साथ अब बॉक्स ऑफिस पर ‘उधम’ मचाएंगे Vicky Kaushalनई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता विकी कौशल की अगली फिल्म 'Sardar Udham Singh'की अगली रिलीज डेट आ गई हैंl अब यह फिल्म गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर 2020 को रिलीज होगीl इस बात की घोषणा फिल्म के आधिकारिक ट्विट्टर हैंडल पर की गईl इसके साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Tiger Shroff की उसी दिन आ रही फिल्म ‘Rambo’ के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हो गई हैंl गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म भी उसी दिन रिलीज हो रही हैंlमहान क्रांतिकारी पर बनी फिल्म सरदार उधम सिंह के बारे में जानकारी देते हुए फिल्म के लोगों ने इसकी घोषणा कीl उन्होंने लिखा,’2 अक्तूबर 2020 को क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह पर बन रही बायोपिक रिलीज होगीl’इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया हैl इसमें विकी कौशल ने विंटेज लंबा कोट पहन रखा है और हाथ में हैट पकड़ रखी हैl इस फिल्म में विकी कौशल सरदार उधम सिंह की भूमिका निभा रहे हैl ये गदर पार्टी के क्रांतिकारी थे और जिन्होंने अमृतसर में हुए Jallianwala Bagh जघन्य हत्याकांड के दोषी Michael Dwyer की इंग्लैंड जाकर हत्या की थीlयह भी पढ़ें: Blackbuck Case: Salman Khan को काले हिरण के शिकार के मामले में बड़ी राहत, नहीं दर्ज हुआ दूसरा केसइसी दिन Ritesh Shah और Shubendu Bhattacharya की लिखी हिंदी में बन रही हॉलीवुड अभिनेता Sylvester Stallone की 'Rambo'भी रिलीज हो रही हैंl इस फिल्म में Tiger Shroff की अहम भूमिका होगीl इस फिल्म का निर्देशन Siddharth Anand कर रहे हैंl यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगीlलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rupesh Kumar
Source: Dainik Jagran June 17, 2019 13:48 UTC