Mahindra Tractors Millionaire Farmer of India Awards 2023: ‘महिंद्रा ट्रैक्टर्स' ने ‘एमएफओआई -2023’ के टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार हासिल किया है. Mahindra Tractors Millionaire Farmer of India Awards 2023: भारत के प्रमुख एग्री-मीडिया हाउस, कृषि जागरण को भारत के नंबर वन ट्रैक्टर ब्रांड 'महिंद्रा ट्रैक्टर्स', जिसे 'टफ हरदम' के रूप में जाना जाता है, को 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023' के टाइटल स्पॉन्सरशिप के रूप में घोषित करते हुए बेहद खुशी हो रही है. हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब ‘महिंद्रा ट्रैक्टर्स मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023’ अवार्ड्स शो को इंडस्ट्री का साथ मिलने वाला है. डोमिनिक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “एमएफओआई के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर्स का टाइटल स्पॉन्सर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. गौरतलब है कि महिंद्रा ट्रैक्टर्स के सहारे, एमएफओआई अवार्ड्स-2023 भारतीय कृषि समुदाय के लिए ऑस्कर बनने की राह पर है.
Source: Dainik Jagran November 14, 2023 10:01 UTC