‘ताऊ-ते’ ने उड़ाई निगम अफसरों की नींद: फिर से जर्जर भवनों को नोटिस देने की आई याद, निमाज हवेली की जांच रिपोर्ट पांच माह से ठंडे बस्ते में - News Summed Up

‘ताऊ-ते’ ने उड़ाई निगम अफसरों की नींद: फिर से जर्जर भवनों को नोटिस देने की आई याद, निमाज हवेली की जांच रिपोर्ट पांच माह से ठंडे बस्ते में


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurRemember To Give Notice To The Dilapidated Buildings Again, The Investigation Report Of Nimaz Haveli Has Been In Cold Storage For Five MonthsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप‘ताऊ-ते’ ने उड़ाई निगम अफसरों की नींद: फिर से जर्जर भवनों को नोटिस देने की आई याद, निमाज हवेली की जांच रिपोर्ट पांच माह से ठंडे बस्ते मेंजोधपुर 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकफुलेराव की घाटी स्थिति यह हवेली पिछले कई सालों से जर्जर है, बारिश के दौरान उसका क्षतिग्रस्त हिस्सा सड़क पर गिर सकता है और जनहानि भी हो सकती है, लेकिन निगम मौन है।तूफान को देखते हुए पांच माह बाद आनन-फानन में जर्जर व गिराऊ मकानों का सर्वे, 116 मकानों को नोटिस, अधिकांश में प्रॉपर्टी विवादशहर में अगले 72 घंटे में ताऊ-ते तूफान को लेकर हाई अलर्ट के बाद नगर निगम उत्तर के अफसरों की नींद उड़ गई है। निमाज हवेली से सुर्खियों में आया निगम उत्तर सोमवार को पांच माह बाद जर्जर व गिराऊ हालत में पहुंच चुके मकानों को लेकर सक्रिय नजर आया।निमाज हवेली की जांच रिपोर्ट पिछले 5 माह से ठंडे बस्ते में है। इस प्रकरण को लेकर एक आरएएस अफसर व एक अतिक्रमण निरीक्षक सस्पेंड है। जर्जर व गिराऊ हवेली उसी अवस्था में खड़ी है, लेकिन सोमवार को निगम उत्तर ने तूफान की आड़ में आनन-फानन में जर्जर व गिराऊ हालत वाली इमारतों का कुुुछ ही घंटे में सर्वे पूरा कर 116 मकान मालिकों को नोटिस भी जारी करने की तैयारी कर ली।जिन मकानों को नोटिस जारी हुए है, उनमें अधिकांश वो इमारतें हैं, जिनमें या तो संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद है या किराएदार के विवाद में उलझी है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि अगर निगम उत्तर जल्दबाजी में फिर से निमाज हवेली जैसा कोई कदम उठाता है तो फिर से कोई अफसर या कर्मचारी को सस्पेंड नहीं होना पड़ेगा।हालांकि इस मामले की पूर्व तैयारियों लेकर सोमवार को आयुक्त (उत्तर) रोहिताश्व सिंह तोमर ने बैठक ली। इसमें अतिरिक्त आयुक्त बजरंग सिंह, उपायुक्त रोहित सिंह, शैलेंद्र सिंह, एसई, एक्सईएन, एईएन, जेईएन, मुख्य सफाई निरीक्षक व अतिक्रमण प्रभारी मौजूद थे।जर्जर मकानों में रहने वाले परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट करेगा निगम उत्तरआयुक्त ने बताया कि 18, 19 और 20 मई को जोधपुर में ताऊ-ते तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस तूफान में भारी बारिश और तेज अंधड़ की चेतावनी दी गई है। हाई अलर्ट जारी होने के साथ ही उत्तर निगम ने अपने क्षेत्र में स्थित जर्जर और क्षतिग्रस्त मकानों की सूची तैयार की है।इसमें लगभग 116 मकानों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी को मंगलवार तक नोटिस तामिल करवा दिए जाएंगे। तोमर ने बताया कि जो मकान अत्यधिक क्षतिग्रस्त है, उनमें रहने वालों को किसी अन्यत्र सुरक्षित जगह शिफ्ट करने का प्रयास किया जाएगा और उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था नगर निगम उत्तर की ओर से की जाएगी।साथ ही जिन मकानों में मरम्मत की जरूरत है उसके लिए मकान मालिकों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द मरम्मत करने के निर्देश जारी होंगे। बैठक में सभी मुख्य सफाई निरीक्षक व तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अगले 72 घंटे तक अपने-अपने फील्ड में रहेंगे, जहां कहीं भी भारी बारिश के बाद पानी भराव होने, इमारत गिरने या अन्य कोई हादसे की सूचना आती है तो त्वरित रेस्पॉन्स किया जाएगा, इसके लिए सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों को एक जेसीबी एक ट्रैक्टर अतिरिक्त दिया गया है। साथ ही मुख्य सफाई निरीक्षक के कार्यालय में मड पम्प, रस्से, ड्रैगन लाइट व अन्य आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।क्षतिग्रस्त मकानों की वस्तुस्थिति जानने को लेकर किया फील्ड विजिटउत्तर निगम उपायुक्त शैलेंद्र सिंह ने सोमवार को विनय कल्ला, एईएन मुकेश पुरोहित, अतिक्रमण प्रभारी सुरेश हंस के साथ चतानियों की गली, भीमजी का मोहल्ला, क्षेत्रपाल भैरूजी की गली का फील्ड विजिट किया और वहां स्थित क्षतिग्रस्त मकानों में रहने वालों को अन्यत्र जगह शिफ्ट होने की अपील की गई। उन्हें नोटिस भी जारी किया गया।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 00:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...