Updated: Aug 26, 2020 16:11 pm ISTindian model zoya shaikhs photo shared as teacher suspended in pakistan for...दावावेबसाइट ‘Republic of Buzz‘ ने एक खबर प्रकाशित की जिसके मुताबिक, पाकिस्तान के लाहौर में एक 30 वर्षीय महिला टीचर को सिर्फ इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि उनका शरीर आकर्षक था।रिपोर्ट के मताबिक, आसिया ज़ुबैर नाम की इस महिला टीचर को 11 अगस्त को उनके पद से हटाया गया। आसिया शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। इस रिपोर्ट में सलवार-कमीज़ पहनी एक महिला की तस्वीर लगाई गई, जिससे यह संकेत मिला कि वह आसिया ही हैं।रिपोर्ट में आसिया ज़ुबैर नाम के एक फेसबुक अकाउंट से किए पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी था, जहां उन्होंने अपनी कहानी बताई थी।बहुत से ट्विटर यूज़र्स ने भी इस रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट और लिंक को शेयर किया है।Teacher suspended for having ‘sexy-figure’: Lahore https://t.co/Zlf5pZW7se — Sahiba (@RubyKin73161670) August 22, 2020कुछ यूट्यूब चैनलों ने भी अपने विडियो में इस तस्वीर के साथ यही दावा किया है।सच क्या है? रिपब्लिक ऑफ बज़ वेबसाइट ने जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया है वह भारतीय मॉडल ज़ोया शेख की है। इस तस्वीर का पाकिस्तानी महिला टीचर से कोई संबंध नहीं।कैसे की पड़ताल? फोटो के एक हिस्से को क्रॉप कर हमने इसे रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें रिज़ल्ट्स में भारतीय मॉडल ज़ोया शेख के इंस्टाग्राम पेज का लिंक मिला।14 फरवरी, 2020 को ज़ोया ने वही तस्वीर शेयर की थी जिसे अब रिपब्लिक ऑफ बज़ ने अपनी खबर में इस्तेमाल किया है।इससे यह साफ है कि खबर में जिसकी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया वह आसिया ज़ुबैर नहीं है।इसके अलावा हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें पाकिस्तान में आकर्षक होने की वजह से किसी महिला शिक्षक को पद से हटाने का ज़िक्र हो।Republic of Buzz वेबसाइट ने पहले भी एक फर्ज़ी खबर छापी थी जिसके मुताबिक, दिल्ली में हिंदुओं की भीड़ ने एक मुस्लिम लड़की का बलात्कार किया था। टाइम्स फैक्ट चेक ने इस फर्ज़ी खबर की सच्चाई तब भी अपने पाठकों को बताई थी।निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि भारतीय मॉडल ज़ोया शेख की तस्वीर को इस गलत दावे के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी टीचर हैं और आकर्षक दिखने की वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।
Source: Navbharat Times August 26, 2020 09:15 UTC