हॉन्गकॉन्ग / शुरू होने के कुछ समय बाद ही खराब हुआ दुनिया का सबसे बड़ा एयर प्यूरीफायर - News Summed Up

हॉन्गकॉन्ग / शुरू होने के कुछ समय बाद ही खराब हुआ दुनिया का सबसे बड़ा एयर प्यूरीफायर


Dainik Bhaskar Apr 09, 2019, 09:18 PM ISTएयर प्यूरीफायर 80 प्रतिशत हानिकारक कण और नाइट्रोजन आक्साइड को मशीन में लगे पंखों की मदद से हटा सकता हैयह 50.4 लाख क्यूबिक मीटर आयतन तक हवा को हर घंटे साफ कर सकता हैहॉन्गकॉन्ग. हॉन्गकॉन्ग में दुनिया का सबसे बड़ा एयर फिल्टर शुरू होने के कुछ समय बाद ही बंद हो गया। यह फिल्टर शहर के नीचे बनी 3.7 किलोमीटर लंबी सुरंग में यात्रियों को फ्रेश हवा पहुंचाने के लिए लगाया गया है। 32 हजार 482 करोड़ रु. की लागत से बना यह प्रोजेक्ट फरवरी के अंत में शुरू किया गया था।हॉन्गकॉन्ग सरकार ने दावा किया था कि यह दुनिया का सबसे बड़ा एयर प्यूरीफायर है, जो हवा से 80 प्रतिशत हानिकारक कण और नाइट्रोजन आक्साइड को मशीन में लगे बड़े पंखों की मदद से हटा सकता है। इसमें टनल के साथ तीन वेटिंलेशन बनाए गए हैं। यह 50.4 लाख क्यूबिक मीटर तक हवा को हर घंटे साफ कर सकता है।प्यूरीफायर के दो फिल्टर ठीक से काम कर रहेमंगलवार को हाईवे विभाग ने बयान जारी कर कहा कि मशीन फरवरी में शुरू होने के तुरंत बाद ही बंद हो गई थी। इसके फिल्टर सिस्टम में लगे पंखे, ब्लेड और अन्य पूर्जे खराब हो गए हैं। इसे ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है, जो अप्रैल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने बताया कि दो फिल्टर ठीक से काम कर रहे हैं, इसके चलते एयर प्यूरीफायर ठीक से काम कर रहा है।


Source: Dainik Bhaskar April 09, 2019 15:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */