हैदराबाद रेल हादसे में घायल हुए लोको पायलट की मौत, कई दिन से अस्पतला में था एडमिटहैदराबाद, एएनआइ। हैदराबाद मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन के लोको पायलट, जिन्हें 11 नवंबर को एक टक्कर में चोटें आई थीं। अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण उसकी मौत हो गई है।हादसे के बाद से ही अस्पताल में थे भर्तीजानकारी के लिए बता दें कि दुर्घटना के बाद से ही उन्हें अस्पताल में रखा गया था। 11 नवंबर को लिंगमपल्ली से फलकनुमा आ रही एक एमएमटीएस ट्रेन आने वाली कुरनूल सिटी काचीगुडा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई थी, इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए थे। ट्रेन हादसे में लोको पायलट, चंद्रशेखर, केबिन में फंस गया था और आठ घंटे के बचाव कार्यों के बाद उसे बाहर निकाला गया था।किडनी की समस्या ये भी जूझ रहे थे चंद्रशेखरबता दें कि चंद्रशेखर किडनी की खराबी और सेप्सिस से भी पीड़ित थे। शनिवार की रात 9:30 बजे अस्पताल में इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी जान चली गई।ऐसे हुई थी दु्र्घटनासोमवार 11 नवंबर काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर हुई थी। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए थे। घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई जब कुरनूल सिटी-सिकंदराबाद रेलवे इंटरसिटी एक्सप्रेस से मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (MMTS) ट्रेन अचानक से आकर टकरा गई। दुर्घटना काचीगुडा रेलवे स्टेशन की है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुरनूल सिटी-सिकंदराबाद हिर्री एक्सप्रेस के 4 डिब्बे और लिंगमपल्ली-फलकनुमा ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।दरअसल, ट्रेन को ठीक से सिग्नल नहीं दिया गया था। गलत सिग्नल के कारण ये ट्रेनें भीड़ गई। तभी लोको पॉयलट चेंद्रशेखर ट्रेन के कैबिन में फंस गया था। 8 घंटे की मशक्कत के बाद इसे वहां से निकाला गया। चेंद्रशेखर को काफी चोटें आई थी। तुरंत ही उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।Posted By: Ayushi Tyagiअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran November 17, 2019 04:02 UTC