न्यू इयर पार्टी के लिए बेस्ट हैं गोवा के ये बीच गोवा कई मायनों में काफी अनूठा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां की संस्कृति, खानपान, खूबसूरत बीचेज को सौलानी काफी पसंद करते हैं। लेकिन गोवा में होने वाली बीच पार्टीज को लेकर सैलानियों के बीच एक अलग तरह का क्रेज होता है। गोवा लिबरेशन डे के मौके पर हम आपको यहां के कुछ बेहतरीन बीचेज के बारे में बता रहे हैं, जहां आप बेहतरीन बीच पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं।क्रिसमस और न्यू एयर के दौरान अंजुना बीच पर रात से लेकर सुबह तक पार्टी चलती रहती है। इससे क्रिसमस और न्यू एयर सेलिब्रेशन का मजा दोगुना हो जाता है। अगर आप इस दौरान गोवा में रहने वाले हैं, तो आपको अंजुना बीच जरूर जाना चाहिए।नॉर्थ गोवा में मापुसा रोड के पास स्थित वागातोर बीच की पणजी से कुल दूरी 22 किलोमीटर है। यहां अन्य बीचों के मुकाबले भीड़ काफी कम होती है। लेकिन यहां की बीच पार्टीज काफी फेमस हैं। यहां 500 साल पुराना पुर्तगाली किला भी है।गोवा के उत्तर में स्थित अश्वेम बीच पर पार्टीज के लिए जरूर जाना चाहिए। इस बीच पर काफी कम भीड़ होती है और यहां आपको शांत वातावरण मिलने की संभावना ज्यादा होती है।आरामबोल बीच गोवा के सबसे खूबसूरत और शांत बीचेज में से एक है। यह बीच फ्रेंड्स और फैमिली के साथ बेहतरीन डिनर का मजा लेने की बेस्ट जगह है। इस बीच के नजदीक कई बेहतरीन कैफे और रेस्तरां खुले हुए हैं।राजधानी पणजी से 17.3 किलोमीटर दूर स्थित बागा बीच पर रोजाना लाखों सैलानी मौज-मस्ती करने आते हैं। इस बीच पर आपको कई बेहतरीन क्लब, स्ट्रीट फूड वेंडर्स, वॉटर स्पोर्ट्स और कॉफी बार आसानी से मिल जाएंगे। यह बीच अपनी नाइट लाइफ के लिए भी जाना जाता है।कैंडोलिम बीच गोवा के सबसे लंबे बीचों में से एक है। कैंडोलिम बीच शांतिपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां की बीच पार्टीज सैलानियों के बीच काफी फेमस है।गोवा के दक्षिणी छोर पर स्थित पालोलेम बीच काफी शांत और सुंदर है। यहां आप बेहतरीन बीच पार्टी के साथ बढ़िया भोजन और वॉटर स्पोर्ट्स का भी आनंद उठा सकते हैं। यह बीच विदेशी पर्यटकों के बीच काफी पॉप्युलर है।कोल्वा बीच साउथ गोवा के बेस्ट बीचों में से एक है। कोल्वा बीच अपनी बेहतरीन नाइट लाइफ और लजीज सीफूड के लिए जाना जाता है। इस बीच के पास में ही लेडी मर्सी चर्च स्थित है।दिल्ली की इस नदी पर 'रुहानी ताकतों' का कब्जा, रहें दूर देश की राजधानी दिल्ली न सिर्फ अपने इतिहास और ऐतिहासिक इमारतों के लिए मशहूर है, बल्कि यहां का जायकेदार खाना भी काफी मशहूर है। लेकिन यहां कई ऐसी जगहें हैं, जहां रुहानी ताकतों का कब्जा होने का दावा किया जाता है। इनमें से आपने दिल्ली कैंट रोड का नाम तो सुना ही होगा। लेकिन आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में भी सालों से ऐसे ही चर्चे हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में बहने वाली एक नदी है, जिसके आसपास खूब हरियाली और व्यू भी शानदार है। लेकिन यह इलाका दिखने में जितना शानदार है, उतना ही खतरनाक भी। इस नदी को खूनी खान झील या खूनी नदी के नाम से जाना जाता है। यहां के लोगों की मानें तो उन्होंने इस इलाके में रात को रोने और चीखने की आवाजें सुनी हैं। (फोटो में खूनी नदी का एक नजारा)इस नदी और आसपास के इलाकों पर किसी आत्मा का साया है या नहीं, इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। पर लोगों के मुताबिक, जिस तरह से यहां आए दिन मौतें होती रहती हैं और चीखने-चिल्लाने की आवांजे आती हैं, उससे लोगों के दिलों में डर बैठ गया है। यही वजह है कि यहां कोई व्यक्ति नजर नहीं आता।रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नदी को खूनी नदी इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां 1857 की लड़ाई के दौरान जो भी बागी या अंग्रेज मारे जाते थे, उनकी लाशों को इस नदी में फेंक दिया जाता था। तभी से इस नदी को खूनी नदी मान लिया गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)यहां रहने वाले लोग मानते हैं कि इस खूनी नदी के पानी को जो भी छूता है उसे नदी देखते ही देखते निगल लेती है और उसकी बॉडी भी हाथ नहीं लगती। यहां अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब इन मौतों का कारण सूइसाइड है या कुछ और यह तो नहीं पता, पर लोगों का दावा है कि जो लोग यहां मरते हैं उनकी आत्मा यहां आने वाले लोगों को परेशान करते हैं और जान ले लेते हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)यह जगह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। अगर आप मिस्ट्री लवर हैं और रहस्यमय चीजों के बारे में जानने और देखने का शौक है तो फिर जरूर यहां जा सकते हैं। लेकिन अतिरिक्त सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)नए साल के आगमन में चंद ही घंटे बचे हैं और लोग अपनी बांहें फैलाए इसके जोरदार स्वागत की तैयारियों में लगे हैं। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर अन्य हिस्सों में भी न्यू सेलिब्रेशन की जोरदार तैयारी हो चुकी हैं। हाल ही में हमने आपको जयपुर से लेकर दिल्ली और बेंगलुरु की उन जगहों के बारे में बताया था जहां नए साल की एक अलग ही धूम देखने को मिलती है।आज हम आपको बताएंगे हैदराबाद के बेस्ट न्यू सिलेब्रेशन स्पॉट्स की। अगर आप हैदराबाद या फिर उसके आसपास हैं, तो जरूर इन जगहों पर जाएं और नए साल के जश्न में डूब जाएं। हैदराबाद में कई ऐसे क्लब, रेस्ट्रॉन्ट और पब हैं, जहां न्यू इयर के मौके पर अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स सर्व किए जाते हैं। वहां शानदार म्यूजिक और डांस पार्टी भी ऑर्गनाइज की जाती हैं।मौका किसी भी तरह की पार्टी या फेस्टिवल का हो, हैदराबाद की आबो-हवा में एक अलग तरह का नूर देखने को मिलता है। चूंकि यहां का खाना काफी मशहूर है। इसलिए अगर आप खाने के शौकीन हैं तो इस शहर के किसी भी कोने में जाकर नए साल का जश्न मना सकते हैं। यहां के कबाब और बिरयानी खास तौर से पसंद की जाती है।घूमने के शौकीन हैं तो फिर नए साल पर आप हैदराबाद की सैर का प्लान बना सकते हैं। यहां कई ऐसी जगहें हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं। इनमें रामोजी फिल्म सिटी से लेकर
Source: Navbharat Times December 31, 2019 08:04 UTC