हैदराबाद-पंजाब के मैच में हुई छक्कों की बारिश, कुल 16 छक्के लगे; पंजाब की पारी के सभी 7 छक्के पूरन ने मारे, सीजन की सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई - Dainik Bhaskar - News Summed Up

हैदराबाद-पंजाब के मैच में हुई छक्कों की बारिश, कुल 16 छक्के लगे; पंजाब की पारी के सभी 7 छक्के पूरन ने मारे, सीजन की सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई - Dainik Bhaskar


Hindi NewsSportsCricketIpl 2020Srh Vs Kxip Ipl Match Photos Sunrisers Hyderabad Vs Kings Xi Punjab Ipl 2020 Latest Updates Photos And Recordsफोटोज में देखें IPL का रोमांच: हैदराबाद-पंजाब के मैच में हुई छक्कों की बारिश, कुल 16 छक्के लगे; पंजाब की पारी के सभी 7 छक्के पूरन ने मारे, सीजन की सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई3 घंटे पहलेकॉपी लिंककिंग्स इलेवन पंजाब के निकोलस पूरन ने 17 बॉल पर सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। पूरन ने 37 बॉल पर 77 रन की पारी खेली।आईपीएल 2020 का 22वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। मैच में बल्लेबाजों के बल्ले से छक्के-चौकों की बारिश देखने को मिली। मैच में कुल 16 छक्के और 24 चौके लगे। पंजाब की ओर से कुल 7 छक्के लगे। यह सभी निकोलस पूरन ने लगाए। पूरन ने 17 बॉल पर अर्धशतक भी पूरा किया। यह सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है। ओवरऑल रिकॉर्ड लोकेश राहुल (14 गेंद) के नाम है।वहीं, हैदराबाद ने लगातार आठवीं बार 200+ का लक्ष्य बचाया है। वह सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा के स्कोर को डिफेंड करने वाली दूसरे नंबर की टीम है। हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ तीसरी बार 200+ का टारगेट देने के बाद जीत दर्ज की है। पहले नंबर पर मुंबई ने 10 बार इतने स्कोर को डिफेंड किया है।सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 50वीं बार 50+ स्कोर किया।जॉनी बेयरस्टो ने अपनी 55 बॉल पर 97 रन की पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए।किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने जॉनी बेयरस्टो का कैच टपकाया था। उस वक्त बेयरस्टो 19 रन पर खेल रहे थे। पंजाब को यह कैच छोड़ना काफी महंगा पड़ा।जॉनी बेयरस्टो (97) और डेविड वॉर्नर (52) ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की। यह हैदराबाद की ओर से आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए 23वीं शतकीय साझेदारी है।पंजाब के रवि बिश्नोई ने एक ही ओवर में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो को आउट कर टीम को थोड़ी राहत दिलाई।जॉनी बेयरस्टो आईपीएल में अपने दूसरे शतक से चूक गए।पंजाब के अर्शदीप सिंह ने मैच में 2 विकेट लिए। उन्होंने मनीष पांडे और प्रियम गर्ग को आउट किया।हैदराबाद के केन विलियम्सन ने 10 बॉल पर 20 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया।पंजाब की शुरुआत खराब रही। फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल हैदराबाद के तेज गेंदबाज खलील अहमद के ओवर में रन आउट हो गए।पूरन ने 17 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। यह पंजाब की ओर से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। पूरन ने 37 बॉल पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए।पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म इस मैच में जारी रहा। वे 7 रन बनाकर रन आउट हुए।हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर बैटिंग के बाद फील्डिंग में कमाल दिखाया।


Source: Dainik Bhaskar October 08, 2020 20:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...