हिमालय में कुदरत का ये कैसा संकेत! ॐ पर्वत से 'ॐ' ही हो गया गायब - News Summed Up

हिमालय में कुदरत का ये कैसा संकेत! ॐ पर्वत से 'ॐ' ही हो गया गायब


नतीजा ये हुआ कि बर्फबारी के अद्भुत दृश्यों से पटे रहने वाले पहाड़ आज खाली और विरान पड़े हैं. कहा जा रहा है कि इस बार इसकी वजह से पैदावार में 15 से 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. 29 दिसम्बर 2025 की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आदिकैलाश और ॐ पर्वत में बर्फ ना के बराबर दिख रहा है. कृषि विभाग के आंकड़े देखे तो उत्तरकाशी में 15 से 20%, चमोली में 10 से 15%, अल्मोड़ा में 5 से 10% ,पिथौरागढ़ में 8 से 10%, बागेश्वर में 10 से 15%, चंपावत में 10 से 15% ,देहरादून में 15 से 20%, रुद्रप्रयाग में 5 से 10%, नैनीताल में 5 से 15%, टिहरी में 15 से 20% ,फसलों को नुकसान हुआ है. वहीं, चकराता में गेहूं और मटर की फसल को 15 से 20% नुकसान हुआ कालसी में गेहूं और मटर को 15 से 20% रायपुर के पर्वतीय क्षेत्र में 5 से 10% फसल को नुकसान हुआ है भटवाड़ी में गेहूं की फसल 25% नुकसान हुआ है डुंडा में गेहूं की फसल 25% चिन्यालीसौड़ में 15% तक, नौगांव में 20% पुरोला में 15% और मोरी क्षेत्र में गेहूं और मसूर की फसल को 10% नुकसान हुआ है.


Source: NDTV January 12, 2026 15:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */