हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही का मंजर... जानें कैसे फटता है बादल? - News Summed Up

हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही का मंजर... जानें कैसे फटता है बादल?


IMD ने दिल्ली की भयावह बारिश को बादल फटने जैसा ही बताया है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच तीन जगहों पर बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. ये भी पढ़ें-कुल्लू के मलाना में डैम टूटा, सब्जी मंडी देखते ही देखते बह गई, शिमला में बादल फटने से 40 लापता, VIDEOS डरा रहे हैं...हिमाचल की 3 जगहों पर फटा बादलहिमाचल के कुल्लू के मणिकरण साहिब, मंडी और शिमला में बादल फटने से तबाही का मंजर है. मंडी और कुल्लू की घटना में करीब 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 40 लोग लापता हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. टिहरी जिले के घनसाली में बादल फटने से 2 लोगों की मौत हो गई और एक के घायल होने की खबर है.


Source: NDTV August 01, 2024 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...