हालात हुए खराब तो बंद किए जा सकते एनसीआर के सभी थर्मल पावर प्लांटइस बार अगर दिल्ली-एनसीआर के हालात ज्यादा बिगड़े तो एनसीआर के थर्मल पावर प्लांट भी बंद किए जा सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) अध्यक्ष भूरे लाल ने सोमवार को हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों को इस आशय का पत्र भी लिखा है।राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : इस बार अगर प्रदूषण से हालात ज्यादा बिगड़े तो एनसीआर के थर्मल पावर प्लांट भी बंद किए जा सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) अध्यक्ष भूरे लाल ने सोमवार को हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों को इस आशय का पत्र लिखा है। पत्र में मुख्य सचिवों से पूछा गया है कि अगर उनके सभी थर्मल पावर प्लांट बंद करने की स्थिति बन जाए तो इसके लिए सरकार द्वारा क्या तैयारी की गई है? दादरी पावर प्लांट (दादरी) : 840 मेगावाट2. दादरी पावर प्लांट फेज दो (दादरी) : 980 मेगावाट3. अरावली थर्मल पावर प्लांट (झज्जर) : 1500 मेगावाट2. राजीव गांधी थर्मल प्लाट (हिसार) : 1200 मेगावाट5.
Source: Dainik Jagran October 19, 2020 15:56 UTC