यही कारण है कि 25 साल के युवा को चुनाव लड़ने से रोका गया।.कांग्रेस ने युवा को मौका दिया, मगर भाजपा को न जाने कौन-सा डर था कि उसने चुनाव लड़ने से रोक दिया. जहां तक मामले की बात है तो हार्दिक से गंभीर मामला तो भोपाल की उम्मीदवार पर है, मगर हार्दिक को रोका गया.क्योंकि हार्दिक कांग्रेस में है और वह भाजपा में. "हार्दिक का दावा है कि गुजरात में इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस की स्थिति बेहतर होगी. समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि हार्दिक पटेल मंच पर भाषण दे रहे हैं. (इनपुट-IANS)VIDEO: मुझे चुनाव लड़ने से रोका गया, NDTV से बोले हार्दिक पटेल
Source: NDTV May 08, 2019 02:01 UTC