हादसे में घायल युवक का शव दोस्त के घर मिला - News Summed Up

हादसे में घायल युवक का शव दोस्त के घर मिला


सड़क हादसे में घायल एक युवक की अपने दोस्त के घर मौत हो गई। इस संबंध में अभी पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है लेकिन पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है।जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे में घायल एक युवक की अपने दोस्त के घर मौत हो गई। इस संबंध में अभी पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है।गांधी कालोनी निवासी पुष्पेंद्र पंडित गोलोक धाम मंदिर में सेवादार है। शुक्रवार देर रात पुष्पेंद्र का 23 वर्षीय पुत्र रितिक इसी कालोनी की गली नंबर 17 में अपने दोस्त सत्यम के घर गया था, जिसका शव शनिवार को दोस्त के घर से मिला। नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान ने बताया कि शुक्रवार देर रात रितिक का एक्सीडेट हो गया था। स्वजन के डर से वह अपने घर न जाकर दोस्त सत्यम के घर चला गया था। शनिवार को भी उसका उपचार नहीं कराया गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। रितिक की मौत होने पर सत्यम अपने एक अन्य साथी प्रत्यक्ष के साथ पुलिस चौकी पहुंचा और रितिक की मौत की सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।नशा करते हैं तीनों युवकपुलिस के मुताबिक रितिक, उसका दोस्त सत्यम व प्रत्यक्ष नशा करते हैं। हादसे में घायल होने के बाद रितिक सत्यम के घर गया था, जहां प्रत्यक्ष पहले से ही मौजूद था। शनिवार सुबह तीनों उठे और नाश्ता करने के बाद सो गए थे। देर शाम सत्यम और प्रत्यक्ष सोकर उठे तो रितिक की मौत हो चुकी थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं और उसकी नाक से भी खून आ रहा था। पुलिस ने सत्यम के घर से रितिक की बाइक बरामद की है। पुलिस रितिक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 05, 2021 18:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */