हादसा / बोगी में गेट के पास पहुंचते ही लगा झटका, ट्रेन से कटकर बच्ची की मौके पर हुई मौत - News Summed Up

हादसा / बोगी में गेट के पास पहुंचते ही लगा झटका, ट्रेन से कटकर बच्ची की मौके पर हुई मौत


यात्रियों ने चेन खींचकर रोकी ट्रेनहोली पर ननिहाल गई थी बच्चीदैनिक भास्कर Mar 16, 2020, 06:49 PM ISTजयपुर. जगतपुरा में सीबीआई फाटक के पास सोमवार सुबह एक लड़की की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। सिर पर चोट लगने की वजह से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका मधु (14) गीजगढ़ दौसा की रहने वाली थी। जांच अधिकारी गंगासहाय ने बताया कि मधु अपने मामा के साथ बांदीकुई से जयपुर आ रही थी।मामा को बाथरूम जाने की कहकर गई थी। बोगी में गेट के पास पहुंचते ही ट्रेन में झटका लगा जिससे वह ट्रेन से गिर गई। बच्ची के गिरने की बाद लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी। मामा दिनेश बैरवा ने भांजी को संभाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।उधर, सूचना पर रामनगिरया थाना पुलिस पहुंची और बच्ची को जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मधु जयपुर में ही पढ़ती थी। उसके पिता मजदूरी का काम करते है। होली पर ननिहाल गई थी।न्यूज व फोटो : भगवान चौधरी


Source: Dainik Bhaskar March 16, 2020 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */