Dainik Bhaskar Apr 20, 2019, 11:24 AM ISTपांच साल पहले हुई थी शादीधौलपुर। जिले के कॉलेज रेलवे फाटक के पास शनिवार को एक विवाहिता ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदखुशी कर ली। ट्रेन से कटकर महिला की मौत की सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। विवाहिता की शादी को पांच वर्ष होने की वजह से जीआरपी चौकी पुलिस ने एसडीएम को मौके पर बुला लिया।एसडीएम ने घटनास्थल का मौक़ा मुयायना करने के बाद विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है| एसडीएम भंवरलाल ने बताया कि महिला सुष्मिता यादव इटावा की रहने वाली थी। जिसकी शादी पांच वर्ष पूर्व धौलपुर जिले के युवक अमित यादव के साथ हुई थी। महिला के ससुराल पक्ष के मुताबिक़ वह देर रात को बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। जिसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाकर विवाहिता के पीहर पक्ष को सूचना दे दी है।न्यूज व फोटो : रामनरेश परिहार
Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 05:48 UTC