हादसा / कानपुर के पास पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतरे, 14 लोग जख्मी - News Summed Up

हादसा / कानपुर के पास पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतरे, 14 लोग जख्मी


Dainik Bhaskar Apr 20, 2019, 08:54 AM ISTपूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा से नई दिल्ली जा रही थी, हादसा रात एक बजे हुआयात्रियों का कहना है कि पहले तेज आवाज सुनाई दी, फिर ट्रेन के कोच अलग हो गएकानपुर (उत्तरप्रदेश‌). हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच शुक्रवार देर रात पटरी से उतर गए। इसमें 14 लोग जख्मी हो गए। हादसा कानपुर के रूमा गांव के नजदीक हुआ। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। यात्रियों का कहना है कि पहले तेज आवाज सुनाई दी। फिर ट्रेन के कोच अलग हो गए।कानपुर के डीएम विजय विश्वास पंत ने बताया, "अभी तक किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।"चार कोच पूरी तरह पलटे : ऐसा बताया जा रहा है कि 12 में से चार कोच पूरी तरह से पलट गए। रेलवे की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने बताया, "हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विप्मेंट्स को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर हुआ है।"कौन से कोच पलटे: एस-8, एस-9, बी-1 से बी-5, एच-1, ए-1, ए-2, पैंट्री कार और सीटिंग कम लगेज रैक (एसएलआर)।रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए : रेलवे ने पूछताछ और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660 जारी किए हैं।


Source: Dainik Bhaskar April 19, 2019 21:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */