Hindi NewsLocalDelhi ncrHead Constable Dies After Recovering From Coronaहादसा: कोरोना से ठीक होने के बाद हेड कांस्टेबल की मौतनई दिल्ली 9 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान हेड कांस्टेबल नरेन्द्र प्रसाद के तौर पर हुई, जो ग्रेटर कैलाश सर्किल ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे। हालांकि, दूसरी बार हुए कोरोना टेस्ट में आई रिपोर्ट निगेटिव ही थी। पुलिस के मुताबिक तीस सितंबर को तबीयत ठीक नहीं होने पर उन्होंने दो दिन के लिए छुट्टी ली थी। इन्होंने सरकारी डिस्पेंसरी तितारपुर अलवर राजस्थान में कोविड 19 टेस्ट कराया।तीन अक्टूबर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। लिहाजा, उन्होंने खुद को चौदह दिन के लिए होम क्वारेंटाइन कर लिया। स्वास्थ ठीक होने और कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने पर इस हेड कांस्टेबल ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली। लेकिन चार पांच ड्यूटी करने के बाद वह 17 अक्टूबर से कुछ दिन के लिए फिर छुट्टी पर चले गए। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने उनका कोरोना टेस्ट फिर से करवाया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई।
Source: Dainik Bhaskar November 05, 2020 00:11 UTC