खास बातें रिजॉर्ट में ठहरे कांग्रेस विधायकों के बीच मारपीट की खबर कांग्रेस ने इन खबरों का किया खंडन मारपीट की जानकारी पर बीजेपी ने कसा तंजकर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक के बीच रिजॉर्ट में ठहरे कांग्रेस विधायकों के बीच मारपीट की जानकारी सामने आ रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार का कहना है कि नेताओं के बीच किसी भी तरह की हाथापाई नहीं हुई है जबकि उनके भाई डीके सुरेश अस्पताल में ही देखे गए. कर्नाटक बीजेपी ने सवाल किया कि कब तक कांग्रेस पार्टी के अंतर्द्वंद की बात को नकारती रहेगी और पार्टी के नेताओं के बीच पैदा हुए अंतर के लिए बीजेपी पर आरोप डालती रहेगी. बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस के 80 में से 76 विधायकों को बंगलुरु के एक रिजॉर्ट में पहुंचा दिया. पिछले हफ्ते तनाव की स्थिति पैदा हुई जब कांग्रेस ने बताया कि बीजेपी, कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है.
Source: NDTV January 20, 2019 07:52 UTC