हाईएस्ट स्कोरर है राजस्थान का बल्लेबाज, फास्टेस्ट सेंचुरी लिस्ट में आरसीबी का खिलाड़ी भी - News Summed Up

हाईएस्ट स्कोरर है राजस्थान का बल्लेबाज, फास्टेस्ट सेंचुरी लिस्ट में आरसीबी का खिलाड़ी भी


हाईएस्ट स्कोरर है राजस्थान का बल्लेबाज, फास्टेस्ट सेंचुरी लिस्ट में आरसीबी का खिलाड़ी भीRizwan Noor Khanआईपीएल 2021 में अब तक 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बल्‍लेबाजों में सबसे ज्‍यादा रन बनाकर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के शिखर धवन का जलवा कायम है। वह नंबर वन पर काबिज हैं। वहीं, राजस्‍थान का बल्‍लेबाज एक इनिंग में सबसे ज्‍यादा रन बनाकर टॉप पर है। आरसीबी का सलामी बल्‍लेबाज सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में शामिल हो गया है।टैली में दिल्‍ली कैपिटल्‍स नंबर वनइंडियन प्रीमियर लीग में अब तक सर्वाधिक 12 अंक पाकर दिल्‍ली कैपिटल्‍स नंबर वन बनी हुई है। जबकि, 10 अंकों के साथ सीएसके दूसरे नंबर पर और 10 अंकों के साथ आरसीबी तीसरे स्‍थान पर है। मुंबई इंडियंस चौथे, राजस्‍थान पांचवें, पंजाब किंग्‍स छठे, केकेआर सातवें और सनराइजर्स हैदराबाद आठवें नंबर पर है।सर्वाधिक रनों के साथ धवन टॉप परइस सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाकर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन नंबर वन पोजीशन पर हैं। शिखर धवन 3 अर्धशतक की बदौलत सर्वाधिक 380 रन बना चुके हैं। धवन इस सीजन में सबसे ज्‍यादा 43 चौके और सबसे ज्‍यादा 49 बाउंड्री लगा चुके हैं। पंजाब के केएल राहुल 331 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं और सीएसके के फाफ डु प्‍लेसिस 320 रनों के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं।हाईएस्‍ट स्‍कोर में बटलर सबसे आगेराजस्‍थान रॉयल्‍स के सलामी बल्‍लेबाज जॉस बटलर इस सीजन में एक इनिंग में सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 28वें मुकाबले में बटलर ने 124 रनों की पारी खेली थी। इस सीजन में एक मैच में एक एक बल्‍लेबाज की ओर से बनाया गया यह सर्वाधिक स्‍कोर है।पडिक्‍कल के नाम सबसे तेज शतकइस सीजन में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्‍लेबाजों में आरसीबी के सलामी बल्‍लेबाज देवदत्‍त पडिक्‍कल नंबर वन पर हैं। पडिक्‍कल ने 22 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में केवल 51 गेंदों में 101 रन बनाए थै। फास्‍टेस्‍ट शतक के मामले में 54 रन पर 119 रन बनाने वाले संजू सैमसन दूसरे नंबर पर और राजस्‍थान रॉयल्‍स के जॉस बटलर 56 बॉल में 124 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं।…Nextये भी पढ़ें : टी20 क्रिकेट की रन मशीन हैं ये 4 बल्लेबाज, लिस्‍ट में भारतीय नहींIPL Tally: बाउंड्री जड़ने में सबसे आगे DC का बल्लेबाजIPL : रैना, धोनी, कोहली और गिलक्रिस्ट के नाम खास रिकॉर्ड3 महीने में 15 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, सचिन भी शामिलआईपीएल में कब कौन सा मैच किसके साथ होगा, देखें फुल शिड्यूल


Source: Dainik Jagran May 03, 2021 12:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */