हांसी / बेंगलुरु से घर लौटे व्यक्ति ने पहले कोरोना टेस्ट करवाया, शाम को घर से टहलने निकला, आधी रात में पेड़ से लटका मिला शव - News Summed Up

हांसी / बेंगलुरु से घर लौटे व्यक्ति ने पहले कोरोना टेस्ट करवाया, शाम को घर से टहलने निकला, आधी रात में पेड़ से लटका मिला शव


हांसी के मसूदपुर का युवक बंगलुरु में करता था चप्पल-जूते बेचने का काम29 मई को घर लौटा था, मृतक के परिजनों ने हत्या का शक जतायादैनिक भास्कर May 30, 2020, 02:18 PM ISTहांसी (दामोदर माधव). हिसार जिले के मसूदपुर गांव में बंगलुरू से लौटे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह शुक्रवार को बंगलुरु से हांसी लौटा था। आते ही उसने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। इसके बाद घर चला गया। शाम के समय घर से निकला था, वापिस नहीं आया तो परिजन ढूंढने निकले। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को उसका शव पेड़ से लटका मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।घटनास्थल पर जुटे मृतक के परिजन। पुलिस के पहुंचने पर शव को उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।मृतक की पहचान रामभगत (35) है। उसके परिजनों ने पुलिस को बयान दिया है कि रामभगत बेंगलुरु में जूते-चप्पल बेचने का काम करता था। 29 मई को वह हांसी पहुंचा था। हांसी पहुंचते ही उसने परिजनों के पास फोन किया। उसके परिजन उसे लेकर हिसार अस्पताल पहुंचे। जहां उसका कोरोना टेस्ट का सैंपल दिया गया। इसके बाद वह गांव मसूदपुर आ गया। शाम करीब 3.30 बजे वह घर से टहलने के लिए निकल गया। देर रात तक वह वापिस नहीं पहुंचा। जब वह वापिस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात भर तलाश की तो शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे रामभगत का शव पेड़ से लटका मिला।मृतक व उसके परिजनों का गांव के कुछ लोगों के साथ झगड़ा था। उसके भाई का ने उन्हीं पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 08:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */