हवा में नेताजी... प्रचार के लिए रोज उड़ रहे 50 हेलिकॉप्टर, 25 जेट - Dainik Bhaskar - News Summed Up

हवा में नेताजी... प्रचार के लिए रोज उड़ रहे 50 हेलिकॉप्टर, 25 जेट - Dainik Bhaskar


Dainik Bhaskar Apr 20, 2019, 07:43 AM ISTचुनाव के लिए दलों की ड्यूटी में 150 पायलट, रोज 3.70 करोड़ रु. का किराया चुका रहीं पार्टियांएविएशन कंपनियां विदेशों से हेलिकॉप्टर और जेट 3 से 6 महीने की लीज पर लेकर आ रहींशरद पांडे | नई दिल्ली . चुनाव के इस मौसम में रोजाना 50 हेलिकॉप्टर और 25 जेट प्लेन नेताओं के लिए उड़ान भर रहे हैं। इनके किराए पर ही रोजाना 3.70 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इसमें से 1.25 करोड़ का खर्च तो अकेले फ्यूल का ही है। राष्ट्रीय दल पूरी ताकत से प्रचार में जुटे हुए हैं। इन चुनावों में हेलिकॉप्टर और जेट प्लेन की मांग को पूरा करने के लिए एविएशन कंपनियां विदेशों से हेलिकॉप्टर और जेट 3 से 6 महीने की लीज पर लेकर आ रही हैं। हवाई यात्रा के इस कारोबार में कुछ जनरल एविएशन कंपनियां सिर्फ एक-एक पार्टी को और ऑन काॅल भी हेलिकाॅप्टर उपलब्ध कराती है। चुनाव के दौरान इनकी डिमांड करीब 10% बढ़ जाती है।3 महीने पहले बुक कराए थे हेलिकॉप्टर-जेटरैली और सभाओं के लिए नेता इन दिनों जमकर हेलिकॉप्टर एवं जेट एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ज्यादातर पार्टियों ने चुनाव घोषित होने से 3 महीने पहले ही इनकी बुकिंग करा ली थी। बिजनेस एयरक्राॅफ्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके बाली बताते हैं कि हेलिकाॅप्टर दो तरह से किराए पर लिए जाते हैं। पहले में पार्टियां एडवांस बुकिंग कर शेड्यूल भेज देती हैं। हालांकि इस शेड्यूल में समय तय नहीं होता। पर यह तय होता है कि 45 दिन तक रोजाना 2 से 3 घंटे की उड़ान भरनी है। दूसरे तरीके में जरूरत पड़ने पर जनरल एविएशन कंपनी से किराए पर हेलिकॉप्टर-जेट एयरक्राफ्ट लिए जाते हैं। देशभर में 51 चार्टर्ड कंपनियां रजिस्टर्ड हैं और पिछले कुछ सालों से 3 से 4 चार्टर्ड ब्रोकर भी यह काम कर रहे हैं ।ज्यादातर हेलिकॉप्टर दुबई-सिंगापुर से मंगाए जाते हैंदेशभर में करीब 275 सिविलियन हेलिकाॅप्टर और जेट एयरक्राॅफ्ट रजिस्टर्ड हैं। इनमें कमर्शियल इस्तेमाल के हेलिकॉप्टर-जेट केवल 75 निजी कंपनियों के पास हैं। इनका इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं। इनमें से करीब 50 हेलिकाॅप्टर सिंगल- डबल इंजन वाले 2 से लेकर 10 सीटर (4 और 6 विंगवाले) हैं और करीब 25 जेट एयरक्राॅफ्ट 5 से 12 सीटर हैं। यह डबल इंजन वाले हैं । इनमें लीज पर विदेशों से मंगाए हेलिकाॅप्टर भी शामिल हैं। बाली बताते हैं कि ज्यादातर हेलिकॉप्टर दुबई और सिंगापुर से मंगाए जाते हैं। हालांकि इन्हें उड़ाने वाले पायलट भारतीय ही होते हैं। सिंगल इंजन हेलिकाॅप्टर में एक पायलट और डबल इंजन हेलिकाॅप्टर और जेट एयरक्राॅफ्ट में 2-2 पायलट होते हैंं। कंपनियां चुनाव के मौसम में अतिरिक्त पायलट भी रखती हैं ताकि इमरजेंसी के हालात में भी उड़ान प्रभावित ना हो। इस वक्त करीब 150 पायलट ड्यूटी पर हैं।


Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 02:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */