हरियाणा / शशि थरूर के बयान पर अनिल विज का पलटवार, कहा- कांग्रेस के दिमाग से जिन्ना उतर नहीं पा रहा - News Summed Up

हरियाणा / शशि थरूर के बयान पर अनिल विज का पलटवार, कहा- कांग्रेस के दिमाग से जिन्ना उतर नहीं पा रहा


विज ने कहा- कांग्रेस को हर चीज में जिन्ना नजर आते हैं, उनका जिन्ना मोह खत्म नहीं हुआ है।जयपुर में रविवार को थरूर ने कहा था कि सीएए जिन्ना की सोच की तरफ बढ़ने का पहला कदमDainik Bhaskar Jan 27, 2020, 06:05 PM ISTअम्बाला. कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा जयपुर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को जिन्ना से जोड़कर दिए बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है। विज ने कहा कि कांग्रेस के दिमाग से जिन्ना उतर नहीं पा रहा है।रविवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में थरूर ने कहा था कि मजहब के हिसाब से नागरिकता देना पाकिस्तान की सोच है। महात्मा गांधी की नहीं। सीएए जिन्ना की सोच की तरफ बढ़ने का पहला कदम है। इसके बाद एनआरसी और एनपीआर इसे और आगे बढ़ा रहा है।कांग्रेस का जिन्ना मोह खत्म नहीं हुआविज ने कहा कि कांग्रेस को हर चीज में जिन्ना नजर आते हैं। उनका अभी तक जिन्ना मोह खत्म नहीं हुआ है। कांग्रेसी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जिन्नावादी नीति ही देश में अपना रहे हैं। सीएए बिल राष्ट्रवादी है लेकिन वे इस पर भी जिन्ना का नाम लगाते हैं। जिन्ना का सुबह-शाम नाम लेने से देश को नुकसान नहीं होगा।राज्यों को कानून बनाने का अधिकार नहींसीएए के विरोध में राज्यों द्वारा विधानसभा में पास किए जा रहे प्रस्ताव पर विज ने कहा कि राज्यों को यह अधिकार ही नहीं है। संविधान के अनुसार नागरिकता केंद्र का विषय है। अभी तक राज्य सरकारों के पास यह हक नहीं है कि वह इसे पारित करने से रोक सके। यह सब देश का माहौल बिगाड़ने और युवाओं को गुमराह करने के तरीके है।


Source: Dainik Bhaskar January 27, 2020 12:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */