हरियाणा / रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में 20 से 30 जुलाई तक खुली भर्ती, 4 जिलों के युवा ले सकेंगे हिस्सा - News Summed Up

हरियाणा / रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में 20 से 30 जुलाई तक खुली भर्ती, 4 जिलों के युवा ले सकेंगे हिस्सा


महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी और चरखी दादरी जिलों के युवक हो सकेंगे भर्ती में शामिलDainik Bhaskar Jun 29, 2019, 07:12 PM ISTचंडीगढ़। भारतीय थल सेना में 20 से 30 जुलाई तक महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी, एवं चरखी दादरी जिलों के उम्मीदवारों के लिए रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों को भर्ती के लिए रैली मैदान में मैट्रिक व दस जमा दो के मूल प्रमाण पत्रों, बोनाफाइड हरियाणा निवास प्रमाण पत्र की कापी, जाति प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।एनसीसी धारक मूल प्रमाण साथ लेकर आएं। खेल प्रमाण पत्र धारक मूल प्रमाण पत्र के साथ डायरेक्टर डिर्पाटमेंट आफ यूथ अफेयर्रस हरियाणा द्वारा जारी किया ग्रेडेसन सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। खेलकूद प्रमाण रैली तिथि से केवल दो वर्ष के अंदर का ही मान्य होगा। यदि उपरोक्त ग्रेडेशन प्रमाण पत्र साथ नहीं होगा तो कोई बोनस अंक नहीं दिया जाएगा।सैनिक व भूतपूर्व सैनिक व विधवाओं के पुत्र का रिलेशन सर्टिफिकेट की मूल प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। एनआईओएस व हरियाणा ओपन उम्मीदवार अपने साथ आठवी व नौवीं कक्षा का स्थानातरण प्रमाण पत्र साथ में अवश्य लेकर आएं। उम्मीदवार 20 नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ लेकर आएं और तीन महीने से पुराने फोटो नहीं होने चाहिए।उम्मीदवार भर्ती के दौरान अपने सभी मूल दस्तावेज व उनकी दो-दो फोटो कापी स्वयं द्वारा हस्ताक्षर करके साथ में लेकर आएं। जिन उम्मीदवारों के पास जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रतिलिपि नहीं होगी उनकों रैली में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। 21 वर्ष से कम उम्मीदवार को अविवाहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिस पर स्वयं, माता-पिता व सरपंच के हस्ताक्षर होने चाहिए। उम्मीदवार अपना एफिडेविट रैली नोटिफिकेशन में दिए सैंपल अनुसार बनवाकर लाएं।


Source: Dainik Bhaskar June 29, 2019 13:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */