हरियाणा / प्रदेशभर में रुक-रुककर बूंदाबांदी जारी, एनसीआर में 30 से 60 किमी प्रति घंटा हवाएं और बारिश की चेतावनी - News Summed Up

हरियाणा / प्रदेशभर में रुक-रुककर बूंदाबांदी जारी, एनसीआर में 30 से 60 किमी प्रति घंटा हवाएं और बारिश की चेतावनी


मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, हरियाणा के फरीदाबाद, गुड़गांव और रोहतक में आंधी के आसारप्रदेश की 12 लाख हेक्टेयर भूमि पर खरीब की फसल की बिजाई बाकीदैनिक भास्कर Jul 12, 2020, 02:29 PM ISTपानीपत. हरियाणा में रुक-रुककर बरसात जारी है लेकिन दिल्ली और एनसीआर में तेज बारिश और आंधी आ सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर समेत पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, गोहाना, गन्नौर, बड़ौत, सोनीपत, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मोदीनगर, बिजनौर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, बुलंदशहर और हाजीपुर जिले के अधिकांश स्थानों पर तेज बारिश और 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।वहीं प्रदेश की बात करें तो अभी तक पिछले 24 घंटे में औसतन 12 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो 11 जुलाई को होने वाली सामान्य बारिश से 79% अधिक है। पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र व कैथल में तेज बारिश हुई। करनाल में सर्वाधिक 65.9 मिमी. बारिश दर्ज की गई।भारतीय मौसम विभाग के चंडीगढ़ सेंटर के डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र पाल के मुताबिक, हरियाणा में माॅनसून सक्रिय तो है, लेकिन बारिश की झड़ी नहीं लग रही। इसका बड़ा कारण राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ का न बनना है। जहां मॉनसून के फेवरेबल कंडीशन हैं, वहां बारिश हो रही है। फिलहाल 30 से 50 किमी. एरिया में मॉनसूनी हवाएं होती हैं। कई जिलों में स्थिति यह है कि एक जगह बारिश है, दूसरी जगह सूखा। यानी पॉकेट बारिश हो रही है। अभी नमी पहाड़ों की ओर है। इस कारण उत्तर हरियाणा के जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। जहां पर वाटर बॉडी (पानी के स्रोत) हैं, वहां पर बारिश हो जाती है।अभी 12 लाख हेक्टेयर में खरीफ बिजाई बाकीप्रदेश में अभी करीब 12 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बिजाई बाकी है। अब तक 7.37 लाख हेक्टेयर में कपास, 6 लाख हेक्टेयर में धान, 93 हजार हेक्टेयर में गन्ना, 2.5 लाख हेक्टेयर में बाजरा सहित अन्य फसलें बाेई गई हैं। माॅनसून तेजी पकड़ेगा तो खरीफ फसलों की बिजाई और तेज होगी।


Source: Dainik Bhaskar July 12, 2020 07:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */