हरियाणा सरकार का दावा: माल्टा की फार्मा कंपनी स्पुतनिक V के 6 करोड़ डोज देने को तैयार, एक डोज की कीमत 1,120 रुपए होगी - News Summed Up

हरियाणा सरकार का दावा: माल्टा की फार्मा कंपनी स्पुतनिक V के 6 करोड़ डोज देने को तैयार, एक डोज की कीमत 1,120 रुपए होगी


रेड्डीज लैबोरेट्रीज कर रही सप्लाईअभी डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज देश में स्पुतनिक-V की डिलीवरी कर रही है। इसके एक डोज की कीमत 995.40 रुपए तय की गई है। डॉ. रेड्डीज के मुताबिक, वह 948 रुपए प्रति डोज की दर से वैक्सीन आयात कर रही है। इस पर 5% की दर से GST लग रहा है। इसके बाद वैक्सीन की कीमत 995.4 रुपए प्रति डोज हो जाती है।डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) की भारतीय पार्टनर है। स्पुतनिक-V का भारत में प्रोडक्शन डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज ही करेगी।कई राज्यों ने टेंडर निकाले, लेकिन वैक्सीन नहीं मिलीदिल्ली में वैक्सीन की कमी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने भी इनकी खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है। सरकार वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से 1 करोड़ डोज खरीदेगी। इसके लिए टेंडर में वैक्सीन सप्लाई के लिए कंपनियां 7 जून तक बिड कर सकते हैं।इससे पहले महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने 5 करोड़ वैक्सीन डोज के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला था। हालांकि, कोरोना वैक्सीन बना रहीं अमेरिका की मॉडर्ना और फाइजर सीधे राज्यों से डील करने से इनकार कर चुकी हैं। यूपी सरकार ने 5 करोड़ डोज के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला था। इसमें ज्यादा से ज्यादा कंपनियां शामिल हो सकें, इसलिए नियमों ढील दी गई। इसके बावजूद फायदा नहीं हुआ।कंपनियों ने राज्यों के आवेदनों पर गौर ही नहीं कियाअमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने पंजाब को वैक्सीन देने से इनकार कर दिया। वहीं, फाइजर ने दिल्ली सरकार को कहा कि वह केंद्र सरकार को ही वैक्सीन देगी। इस बीच भास्कर ने अमेरिकी वैक्सीन निर्माता फाइजर और मॉडर्ना से संपर्क किया। उनका कहना था कि हमने भारतीय राज्यों के आवेदनों पर गौर ही नहीं किया।ज्यादातर राज्यों ने कंपनियों को सप्लाई के लिए 3-6 महीने की डेडलाइन दी है, लेकिन वैश्विक मांग को देखते हुए जनवरी से पहले हम टीका देने की स्थिति में नहीं हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 18:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */