हरदोई में 15 दिन पहले बनी सड़क उखड़ी, VIDEO: डामर डालकर खानापूर्ति, 3 किमी लंबी दूसरी सड़क पर नहीं डाला गया मैटेरियल - Hardoi News - News Summed Up

हरदोई में 15 दिन पहले बनी सड़क उखड़ी, VIDEO: डामर डालकर खानापूर्ति, 3 किमी लंबी दूसरी सड़क पर नहीं डाला गया मैटेरियल - Hardoi News


15 दिन पहले बनाई गई सड़क उखड़ गई।हरदोई में सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। यहां 15 दिन पहले निर्माण एजेंसी द्वारा बनाई गई सड़क उखड़ गई। इस ही तरह की एक और सड़क का निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। सड़क उखड़ने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने का. विकासखंड टोडरपुर के अंतर्गत बन रही सड़क में जमकर घोटाला किया गया। यहां नई सड़क के नाम पर सिर्फ डामर डाल दिया गया और मैटेरियल बचाकर खानापूर्ति कर दी गई। विकासखंड टोडरपुर के ग्राम सलेमपुर राय से रेलवे फाटक की दूरी लगभग 500 मीटर की दूरी है। ये रोड बेटागोकुल रेलवे स्टेशन होते हुए पिहानी मार्ग में जाकर मिलती है।यहां हाल ही में बनाई गई सड़क, जिसको बने हुए अभी 15 दिन नहीं हुआ है वह पूरी रोड उखड़ने लगी है। वहीं दूसरी तरफ इस ही सलेमपुर गांव से विकासखंड टोडरपुर कार्यालय से होते हुए हरदोई शाहजहांपुर मार्ग में मिलने वाली सड़क का भी यही हाल है, जिसकी दूरी 3 किलोमीटर है। इस पर भी पत्थर और अन्य मैटेरियल नहीं डाला जा रहा है। बल्कि पुरानी रोड को खोदकर उसी के ऊपर डामर डालकर खानापूर्ति कर सड़क बनाई जा रही है।15 दिन पहले बनाई गई सड़क उखड़ गई।डीएम से जांच कराए जाने की मांग गांव के ही श्रीकांत, राम निवास, भैरव, सोहन, कल्लू, गुड्डू, बबलू आदि ने बताया वर्षों से ये सड़क टूटी पड़ी थी। सड़क बनने से लोगों की उम्मीदें जाग गई थीं, लेकिन इस तरह सड़क बनेगी यह किसी ने नहीं सोचा था इसकी स्थिति अभी ये स्थिति है अभी तो पूरा कार्य समाप्त भी नहीं हुआ। जब बनकर तैयार हो जाएगी, तब इसकी स्थिति कैसी होगी। जमकर घोटाला किया जा रहा। ग्रामीणों में आक्रोश है उन्होंने डीएम से मामले को जांच कराए जाने और स्थलीय निरीक्षण की मांग की है।


Source: Dainik Bhaskar November 22, 2024 22:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...