मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष द्वारा सरकार की आलोचनाओं पर कहा कि हमारी असल लड़ाई कोरोना है कांग्रेस से नहीं, हमें टिड्डियों को भगाना है फिसड्डिय़ों को नहीं. दिल्ली के अस्पतालों के मुद्दे पर बात करते हुए नकवी ने कहा कि दिल्ली का अस्पताल सिर्फ दिल्ली वालों का कैसे हो सकता है, मुंबई का अस्पताल का बिस्तर सिर्फ मुंबई का कैसे हो सकता है. इस देश का सौभाग्य है कि उसके पास जनता के समर्थन वाली सरकार है. और अब लोगों की आदतें भी बदलेंगी और जरूरते भी, वक्त के साथ लोग इसके साथ जीने का तरीका ढूंढ लेंगे. और अब लोगों की आदतें भी बदलेंगी और जरूरते भी, वक्त के साथ लोग इसके साथ जीने का तरीका ढूंढ लेंगे.
Source: NDTV June 06, 2020 08:45 UTC