हमास लड़ाके पालने से उठा ले गए इजराइली बच्चे: मां-बाप को मारा, बच्चे को पानी देकर बिस्मिल्लाह बुलवाया: इजराइल ने VIDEO जारी किया - News Summed Up

हमास लड़ाके पालने से उठा ले गए इजराइली बच्चे: मां-बाप को मारा, बच्चे को पानी देकर बिस्मिल्लाह बुलवाया: इजराइल ने VIDEO जारी किया


Hindi NewsInternationalIsrael Hamas Attack Video | Child Kidnappingहमास लड़ाके पालने से उठा ले गए इजराइली बच्चे: मां-बाप को मारा, बच्चे को पानी देकर बिस्मिल्लाह बुलवाया: इजराइल ने VIDEO जारी कियातेल अवीव एक दिन पहलेकॉपी लिंक7 अक्टूबर को माता-पिता को मारने के बाद उनके रोते बच्चे को चुप कराते हुए हमास के लड़ाकेइजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने 7 अक्टूबर को किए हमास के हमले का वीडियो शेयर किया है। इसमें हमास के लड़ाके इजराइली बच्चों को पालने से उठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। इजराइल ने दावा किया है कि हमास ने इन बच्चों के माता-पिता को मारा।इसके बाद वो बच्चों को अपने साथ उठा ले गए। शेयर किए गए वीडियो में हमास लड़ाके एक नवजात और दो 4 से 6 साल की उम्र के बच्चों को उठाते दिख रहे हैं। बच्चों को अगवा करते वक्त लड़ाकों के पास AK-47 असॉल्ट राइफल थी।इजराइल और हमास का आज आठवां दिनइजराइल और हमास की जंग का शनिवार को आठवां दिन है। 7 अक्टूबर से अब तक इजराइल के हमलों से गाजा में 1900 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। इनमें 614 बच्चे और 370 महिलाएं शामिल हैं। वहीं 7600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दूसरी तरफ इजराइल ने कहा है कि उसने लगभग 1,500 आतंकवादियों को मारा है।कैसे हमास के लड़ाकों ने बच्चों को अगवा किया...हमास के लड़ाकों ने ही बच्चों को अगवा करने का वीडियो बनाया।बच्चे कांप रहे थे, रो रहे थेहमास के बच्चों को अगवा करने का वीडियो शेयर कर, इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने लिखा है कि उन्हें चोट लगी दिखाई दे रही है। वो रो रहे हैं। डर से कांप रहे हैं। हम हमास के आतंकियों को हराकर रहेंगे।वीडियो में हमास का एक लड़ाका बच्चे को पानी देता है, फिर उसे बिस्मिल्लाह बुलवाता है। ये एक अरबी शब्द है , जिसका अर्थ है "अल्लाह या ईश्वर के नाम से।"वहीं, अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने हमास की तुलना ISIS से की है। वो कल शाम तेल अवीव पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा, 'मैं ISIS के बारे में काफी कुछ जानता हूं। हमास ने जो किया है, वो ISIS की हरकतों से भी बुरा है।' वहीं, इजराइल अभी भी हमास की कैद से अपने 150 बंधकों को नहीं छुड़ा पाया है।लड़ाका दो बच्चों को गोद में लेकर अरबी में एक मैसेज देता है।हमास लड़ाके रोते बच्चे को पालने में पहले झुलाते हैं। फिर उसे उठा लेते हैं।हमास के लड़ाकों ने रोते बच्चे को चुप कराने के लिए उसे पानी दिया।बंधकों को छुड़ाने के लिए गाजा में रेड कर रही इजराइली फोर्सेसइजराइल की सेना कल रात टैंक लेकर गाजा में घुस चुकी है। स्पेशल फोर्सेस ने कई जगहों पर रेड की है। सेना का कहना है कि वो अपने बंधक बनाए नागरिकों को खोज रही है। इसके लिए ये घुसपैठ की है। वहीं, हमास का कहना है कि गाजा पर की गई बमबारी में 11 इजराइली बंधक मारे जा चुके हैं।अगर इजराइल ने गाजा की वॉटर और इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बहाल नहीं कि तो वो सभी बंधकों को मार डालेंगे। इजराइल ने बताया है कि अभी भी 112 लोग हमास की कैद में हैं। इनमें सिर्फ इजराइल ही नहीं बल्कि चीन, अमेरिका और थाईलैंड के भी नागरिक हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वो अपने लोगों को छुड़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar October 14, 2023 21:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...