Hindi NewsLocalRajasthanHanumangarhIndecent Video Made By Property Dealer, Demanded Rs 2 Lakhहनी ट्रैप मामले में महिला समेत 3 गिरफ्तार: प्रॉपर्टी डीलर का बनाया था अश्लील VIDEO, 2 लाख रुपए मांगेहनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह की एक महिला सहित 3 जनों को गिरफ्तार किया है।हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह की एक महिला सहित 3 जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को प्लाट दिखाने के लिए बुलाया और बंधक बनाकर अश्लील VIDEO बना लिया और डेढ़ लाख रुपए लेने के बाद छोड़ा था। इसके बाद पीड़ित ने मामला टाउन थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने महज 6 दिन में ही हनी ट्रैप के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी दिनेश सारण ने बताया कि 16 जून को एक प्रॉपर्टी डीलर ने रिपोर्ट दी थी कि उसके पास एक महिला का फोन आया। उसने कहा कि हनुमानगढ़ टाउन में आचार्य तुलसी विहार कॉलोनी के पास प्लाट बेचने की बात कही। इसके बाद 18 जून को प्लॉट देखने के लिए हनुमानगढ़ टाउन जंक्शन रोड़ पर आचार्य तुलसी विहार कॉलोनी के पास बुलाया। वहां महिला ढाणी में ले गई तो तीन आदमी अचानक आ गए और मुझे पकड़ कर कमरे में बंद कर लिया। मेरे साथ मारपीट करके मुझे बांध लिया। मेरी उस महिला के साथ अश्लील VIDEO बना लिया। इसके बाद VIDEO शेयर करने की धमकी देने लगे और रेप का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर मेरे से 2 लाख रुपए मांगने लगे। उन्होंने मेरी जेब से 2700 रुपए निकाल लिए। मेरा मोबाइल लेकर उसमें से अपने फोन नम्बर डिलीट कर दिए।डेढ़ लाख रुपए लेकर छोड़ा थामुझे जान से मारने की धमकियां देने लगे तो मैं डर गया। मैंने उन्हें 1 लाख 50 हजार रुपए देने की हां कर दी। फिर मैंने फोन करके डेढ़ लाख रुपए दिलवा दिए तो उसके बाद मुझे छोड़ा। साथ ही धमकी दी कि पुलिस के पास गए तो VIDEO वायरल कर देंगे और रेप का मुकदमा दर्ज करवा देंगे। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।मोबाइल नंबर से की पहचानSP डॉ. अजय सिंह के निर्देश पर सीओ प्रशांत कौशिक और टाउन थानाधिकारी दिनेश सारण के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। टीम में जांच अधिकारी शालू सहित 4 पुलिसकर्मी थे। इस टीम में एसआई शालू बिश्नोई सहित हेड कॉन्स्टेबल मनीष कुमार, पुरूषोतम और कॉन्स्टेबल संदीप कुमार मौजूद रहे। इस टीम ने मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तीन जनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। हनी ट्रैप में शामिल गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया गया। विजय कुमार और महिला गोगा देवी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।
Source: Dainik Bhaskar June 25, 2022 13:44 UTC