1 /6 पर्वत के मुताबिक मिलता है फलहथेली पर बनने वाले हर चिह्न का अलग-अलग मतलब होता है। फिर चाहे वह बिंदू हो या त्रिभुज या फिर कोई और चिह्न। यहां हम एक ऐसे ही चिह्न यानी कि वर्ग की बात कर रहे हैं। अगर किसी की हथेली में चारों भुजाओं से घिरा हुआ चिह्न दिखाई दे तो समझ लें कि यह वर्ग का चिह्न है। इसके अपने-अपने मायने हैं। यानी कि यह जिस पर्वत पर होता है उसी के मुताबिक यह फल देता है। आइए जानते हैं कि किस पर्वत पर यह कैसा फल देता है।
Source: Navbharat Times June 22, 2020 11:37 UTC