Updated: Jan 07, 2019 15:37 pm ISTthere are such lines in the palm so do not loveहस्तरेखा विज्ञान से ना सिर्फ आप अपनी हथेली देखकर भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बल्कि आपके हाथों में प्रेम का रहस्य भी छिपा हुआ होता है। प्यार के नाजुक रिश्ते को आप कितनी भी शिद्दत से क्यों ना निभाएं लेकिन हस्तरेखा में किस्मत का योग नहीं है तो वह रिश्ता आपका कभी नहीं बन सकता। हथेली पर बनी रेखाएं से यह भी जान सकते हैं कि आपके दिल टूटने के चांसेज है या नहीं। आइए जानते हैं हथेली में किस तरह की रेखाएं होने से पता चलता है कि आपका दिल टूटने के पूरे चांसेज हैं….
Source: Navbharat Times January 07, 2019 10:07 UTC