हथेली पर ऐसे न‍िशान हों तो फ‍िर समझ लें होने वाली है धन की बार‍िश - News Summed Up

हथेली पर ऐसे न‍िशान हों तो फ‍िर समझ लें होने वाली है धन की बार‍िश


4 /4 यह न‍िशान बने तो समाज में होता है अलग नामहस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी जातक की हथेली में सूर्य पर्वत पर गोल न‍िशान नजर आए। तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते हैं क‍ि यह जीवन में सात्विकता और उच्च विचार का संकेत देता है। यही नहीं ऐसे जातक सूर्य के समान समाज में अपना नाम कमाते हैं। ऐसे लोग अपने अच्छे कर्मों के बल पर धनवान बनते हैं। इनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती। ऐसे जातक नौकरी करें या व्‍यवसाय इन्‍हें सफलता प्राप्‍त करने से कोई नहीं रोक सकता।तवा और कढ़ाही होते हैं राहु का प्रतीक, भूलकर भी न करें ये गलति‍यां


Source: Navbharat Times February 26, 2021 09:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */