Shareउत्तर प्रदेश की एक मंत्री और एक महिला पुलिस अधिकारी के बीच बातचीत का विवादास्पद ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में उत्तर प्रदेश की महिला-कल्याण मंत्री स्वाति सिंह लखनऊ कैटोन्मेंट इलाके की डीएसपी डॉ बीनू सिंह को धमकी दे रही हैं. वे किसी बिल्डर के ख़िलाफ़ दर्ज किए गए एफ़आईआर को ख़त्म करने की बात कह रही हैं. शुक्रवार से ये ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि एनडीटीवी नहीं करता है.
Source: NDTV November 17, 2019 08:37 UTC