स्वर्णरेखा नदी को बचाने के लिए पदयात्रा - News Summed Up

स्वर्णरेखा नदी को बचाने के लिए पदयात्रा


रांची (ब्यूरो) । सोमवार को स्वर्ण रेखा नदी को स्वच्छ एवं स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल रानी चूआ को विकसित करने के लिए स्वर्णरेखा नदी के उद्गम स्थल रानी चूआ से पहाड़ी मंदिर तक लगभग 20 किलोमीटर तक की पदयात्रा की गई।इस अवसर पर गंगा यात्री पीयूष पाठक ने स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल रानी चूआ में सुबाह 07 बजे विशेष पूजा अर्चना एवम गंगा आरती कर जल लेकर पहाड़ी मंदिर सैंकड़ों श्रद्धालुओं के साथ पहाड़ी मंदिर पहुंचे औरजलाभिषेक कर शाम में पुन: पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर बनारस की तर्ज पर गंगा आरती कर समापन किया।लोगों ने की पुष्पवर्षाइस अवसर पर सभी श्रद्धालुओ के ऊपर में लोगों ने पुष्प वर्षा कर भक्तों का स्वागत कर अभिनंदन किया।ये हुए शामिलइस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य अथिति के रूप में प्रजापिता बह्मकुमारी ईश्वरीय संस्थान पिठौरिया की संचालिका बीके राजमती, भारतीय जन तंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जोहार पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष कुशवाहा विजय महतो, भाजपा रांची महानगर के अध्यक्ष केके गुप्ता, भाजपा नेता मुनचुन राय,भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, चंदन मिश्रा, पर्वतारोही पंकज कुमार, रोटी बैंक के संचालक विजय पाठक के अलावे नगड़ी के प्रसिद्ध समाजसेवी तपेश्वर केशरी, चूड़ा मनी महतो, कमलेश तिवारी, द्वारिका नाथ साहू, अंकित सोनी, उदित, सुरेश साहू,लाल प्रमोद सिंह, हर्ष तिर्की, तुषार मनमोहन, शिवम चोबे, रोहन सिंह, आयुश पाठक समेत कई लोग उपस्थित थे।


Source: Dainik Jagran August 14, 2023 17:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */