स्वरा भास्कर ने मी टू कैंपेन को लेकर सुनाई आपबीती और कही यह बात - News Summed Up

स्वरा भास्कर ने मी टू कैंपेन को लेकर सुनाई आपबीती और कही यह बात


मुंबई। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा कुछ महीनों पहले मी टू कैंपेन तहत उठाई गई आवाज बुलंद हुई और इस कैंपेन के सपोर्ट में ज्यादातर अभिनेत्रियां आई है। कई दिग्गज कलाकारों के नाम सामने आने के बाद उन्हें अपने पद और फिल्म प्रोजेक्ट से भी हाथ धोना पड़ा है। एेसे में हाल ही में एक कार्यक्रम में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस पूरे कैंपेन को लेकर अपनी बात रखी।स्वरा भास्कर ने इस मौके पर बताया कि, उनका भी यौन उत्पीड़न हुआ है। स्वार ने कहा कि, एक डायरेक्टर ने उनका यौन उत्पीड़न किया है और यह बात समझने में उन्हें लगभग 6 से 7 साल का समय लग गया। स्वरा भास्कर ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन यह जरूर कहा कि वर्किंग प्लेस पर उनका यौन उत्पीड़ हुआ था और उनका शोषण करने वाला एक डायरेक्टर था। स्वरा ने आगे यह भी कहा कि, लड़कियों को यौन उत्पीड़न वाले व्यवहार को पहचानने की शिक्षा नहीं दी जाती है।बता दें कि, इस कार्यक्रम में पैन डिस्कशन हो रहा था जिसमें स्वरा भास्कर के अलावा अभिनेत्री दिया मिर्जा भी शामिल हुई थी। स्वरा भास्कर का नाम उन अभिनेत्रियो में आता है जो अपनी बात को बेबाकी से रखती हैं। इस अवसर पर भी वे स्वरा ने मी टू को लेकर अपनी बात बेबाकी से रखी और अपनी आपबीती भी सुनाई। स्वरा की पिछली फिल्म वीरे दी वेडिंग थी जो पिछले साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में करीना कपूर खान और सोनम कपूर की भी अहम भूमिका थी।यह भी पढ़ें: श्रीदेवी के 'अपमान' पर बढ़ा बवाल, प्रिया वारियर की फिल्म फंसी कानूनी पचड़े मेंयह भी पढ़ें: 2019 का बॉलीवुड: न शाहरुख़ न आमिर खान, इतने नए चेहरे लायेंगे तूफ़ानPosted By: Rahul soni


Source: Dainik Jagran January 20, 2019 06:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */