स्वरा भास्कर को ट्रोल कर रहे कुछ सोशल मीडिया यूजर्स, बिना बात दे रहे मां बनने की बधाई - News Summed Up

स्वरा भास्कर को ट्रोल कर रहे कुछ सोशल मीडिया यूजर्स, बिना बात दे रहे मां बनने की बधाई


अभिनेत्री स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं। शादी के बाद अब यूजर्स दावा कर रहे हैं कि शादी के कुछ महीने बाद ही वह मां बन गई हैं। एक न्यूज चैनल का फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया गया कि अभिनेत्री शादी के कुछ महीने बाद ही वह मां बन गई हैं। अब उन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रोल कर मां बनने की बधाई दे रहे हैं।महंत राजूदास ने किया ट्वीटअयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने ट्वीट किया, “स्वरा भास्कर ने विवाह के 4.5 महीने बाद ही बालक को जन्म देकर, समय से पहले काम पूर्ण करने वाले गडकरी जी को दिखाया आईना ! !” @harshktweets यूजर ने लिखा, “तीन महीने पहले ही स्वरा भास्कर ने मुस्लिम प्रेमी से शादी रचाई थी। अब खबर आ रही है कि वे मां बन गई हैं, मैंने इस वीडियो में पहले ही आशंका जताई थी कि शायद ऐसा होगा। कोई इस खबर को कंफर्म करे कि क्या वास्तव में ये सही है?”अन्य यूजर्स ने भी किये ऐसे ही ट्वीटएक यूजर ने लिखा, “स्वरा भास्कर को जो कार्य 9 माह में करना चाहिए, वह 4:30 माह में पूर्ण कर दिया। यही हमारी भारतीय संस्कृति के विपरीत कार्य करने वाले लोग हैं जो आस्था एवं संस्कार को बिगाड़ रहे हैं।” राजूदास के ट्वीट पर जवाब देते हुए शादाब चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसे महिला विरोधी जोकर को संत कहना संत समाज का अपमान है।ऐसे महिला विरोधी जोकर को संत कहना संत समाज का अपमान है — Shadab Chauhan شاداب چوہان (@shadab_chouhan1) June 1, 2023अभिषेक जोशी नाम के यूजर ने महंत राजूदास के ट्वीट पर लिखा, “आप ईश्वर के ध्यान लगाइए। स्वरा भास्कर की गर्भ अवस्था के बारे में चिंता ना करें। यह आपको शोभा नहीं देता।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “महंत होकर आप झूठ फैला रहे हैं, आपको शर्म नहीं आती है क्या?” अविनाश नाम के यूजर ने लिखा, “शादी-ब्याह, मातृत्व ये पूरे जीवन काल के बेशकीमती पल होते है। कम से कम आज तो उसे ट्रोल ना करो।”बता दें कि 2023 के फरवरी महीने में ही स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी से शादी रचाई थी। स्वरा और फहद की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। शादी के बाद भी स्वरा भास्कर को खूब ट्रोल किया था। अब उनके मां बनने की खबर वायरल हो रही है। हालांकि हमारी पड़ताल में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जिससे स्वरा भास्कर के मां बनने की पुष्टि हो रही हो।


Source: Dainik Bhaskar June 01, 2023 13:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */