स्वतंत्रता दिवस: स्वाधीनता दिवस समारोह आज स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह - News Summed Up

स्वतंत्रता दिवस: स्वाधीनता दिवस समारोह आज स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह


Hindi NewsLocalRajasthanNagaurIndependence Day Celebrations Will Be The Main Event In The Stadium Todayस्वतंत्रता दिवस: स्वाधीनता दिवस समारोह आज स्टेडियम में होगा मुख्य समारोहनागौर एक दिन पहलेकॉपी लिंकटाउन हाॅल में होगा एक शाम देश के नाम कार्यक्रमदेश का 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। इसे लेकर जिले भर में ध्वजारोहण सहित विभिन्न तरह के कार्यक्रम होंगे। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला स्टेडियम में आयोजित होगा। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूर्वाभ्यास सहित सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने बताया कि 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह जिला स्टेडियम में शनिवार को सुबह नौ बजे शुरू होगा। कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट होगा।मार्च पास्ट में पुलिस, होमगार्ड के साथ पहली बार सिविल डिफेंस की टुकड़ी भी शामिल होगी। इस दौरान जिला कलक्टर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। मार्चपास्ट के बाद राज्यपाल के संदेश का पाठन किया जाएगा। इसके बाद पुलिस के जवानों द्वारा आत्म रक्षा का प्रदर्शन किया जाएगा।स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह में सामूहिक गायन, देश भक्ति गीत, राजस्थानी लोक नृत्य का आयोजन होगा। इसके बाद समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर का उद्बोधन होगा। समारोह के अंत में सामूहिक राष्ट्रगान होगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह के बाद शाम को टाउन हाॅल में एक शाम देश के नाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।शाम को सात बजे शुरू होने वाली इस सांस्कृतिक संध्या में सरस्वती पूजन के बाद राजस्थानी एकल लोक नृत्य, कविता, गीत, देशभक्ति गीत आदि की प्रस्तुति विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। समापन पर सामूहिक राष्ट्रगान होगा।


Source: Dainik Bhaskar August 15, 2020 01:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */