स्वतंत्रता दिवस पर मुशायरा आयोजित - News Summed Up

स्वतंत्रता दिवस पर मुशायरा आयोजित


गंगोह में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश कारवाने मोहब्बत के तत्वावधान में मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें शायरों ने अपने-अपने कलाम पेश कर खूब वाहवाही लूटी।सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश कारवाने मोहब्बत के तत्वावधान में मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें शायरों ने अपने-अपने कलाम पेश कर खूब वाहवाही लूटी।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा की शुरुआत जिलाध्यक्ष ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश इरफान अलीम कुरैशी द्वारा शमा रोशन कर की गई। मुशायरे में शायरों ने अपने-अपने उम्दा शेरों से श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। शायर आलम मुसाफिर अपनी शायरी में कहा शासन की बात में ये लच्छेदारी अच्छी नही लगती, झूठ हैं तेरी ये सारी बातें अच्छी नही लगती, लूट कर ले गए मुल्क मेरा सब चौकीदार, तेरी चौकीदारी अच्छी नही लगती। इसके अलावा दूर-दराज से आए शायर इमराम अ•ाीम, नफीस देवबंदी, मुमता•ा हुसैन, बिलाल सरानी, वफ ा सुल्तानपुरी, आलम मुसाफिर, फरीद आलम, फटाफट नेहटवी, कारी इ•ा्•ात अली, शकील सिकन्द्रबादी, तरन्नुम निशात, कविता कुशमाकर, साकिब गंगोही ने भी अपनी अपनी शायरी से श्रोताओं को खुश कर दिया। संचालन वसीम झिझानवी ने किया। मुशायरे के आयोजकों हाजी मुर्तजा, प्रवे•ा, मुब्ससिर हयात ने सभी का आभार व्यक्त किया। चौ. निया•ा, हसीब अहमद, अहमद नदीम, मुफ़्ती आबिद साहब, भूरा कुरैशी, मोहसिन कुरैशी आदि मौजूद रहे।जंगल में मिला लव पाकिस्तान लिखे गुब्बारे का मामला उलझानानौता: ब्लाक के गांव काशीपुर के जंगल में सोमवार की शाम को मिला लव पाकिस्तान लिखे गुब्बारे का मामला अभी भी उलझा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं।उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम हो क्षेत्र के गांव काशीपुर चौरा मार्ग स्थित किसान सुभाष राणा पुत्र इल्म चंद के खेत के निकट सड़क किनारे लव पाकिस्तान लिखा हुआ हरे और सफेद रंग का एक गुब्बारा उड़ता हुआ आकर गिरा था। गुब्बारे पर चांद और तारा भी बना हुआ है। देखते ही देखते यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। सीओ मोहम्मद रिजवान द्वारा भी रात्रि में ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से इस बारे में जानकारी ली गई। यह गुब्बारा यहां कहां से और कैसे पहुंचा यह सवाल क्षेत्रीय लोगों के मस्तिष्क में गूंज रहा है।मंगलवार को सीओ मोहम्मद रिजवान के निर्देशन में कार्यवाहक थानाध्यक्ष शीतल कुमार द्वारा हर बिदु पर बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं खुफिया विभाग भी जांच में जुटा हुआ है।


Source: Dainik Jagran August 17, 2021 12:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */