खास बातें कहा- अमेठी से कमल खिलाकर भाजपा को मज़बूत करने में गर्व होगा अमेठी के कार्यकर्ताओं का प्यार मिला और सम्मान मिला स्मृति ने बीजेपी के घोषित प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दींकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी है. बीजेपी ने स्मृति को अमेठी से टिकट दिया है. अमेठी का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला , अमेठी के कार्यकर्ताओं का प्यार मिला। अब कमल का फूल खिलाना है , नया इतिहास बनाना है https://t.co/o8NV0WXWZe — Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 21, 2019एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि अमेठी का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला, अमेठी के कार्यकर्ताओं का प्यार मिला. — Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 21, 2019उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची में शामिल प्रत्याशियों को भी बधाई दी है. VIDEO : बीजेपी के 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित
Source: NDTV March 21, 2019 18:22 UTC