टीवी के मुकाबले टीवी स्टिक को अपग्रेड करना आसान और सस्ता पड़ता है। इसके अलावा ज्यादातर स्मार्ट टीवी में समस्या उसकी स्पीड को लेकर ही आती है। ऐसे में बाकी पूरे तरह ठीक तरीके से काम करते हुए टीवी को हटाकर नया लाना संभव भी नहीं होता। वहीं अगर आप स्मार्ट या नॉन-स्मार्ट टीवी के साथ टीवी स्टिक को इस्तेमाल करें, तो भविष्य में जब चाहें स्टिक को कम खर्च में अपग्रेड कर सकते हैं।ज्यादातर स्मार्ट टीवी 1GB रैम के साथ आते हैं। जिसका नतीजा होता है कि जल्द ही ऐसे टीवी काफी स्लो पड़ जाते हैं। ऐसे में आप अगर ज्यादा रैम वाला टीवी खरीदने जाएं, तो खर्चा और नया टीवी चुनने का झंझट दोनों ही काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में आप ज्यादा रैम वाला टीवी स्टिक खरीद कर अपने टीवी देखने के एक्सपीरियंस को ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।अगर आपको लगता है कि स्मार्ट टीवी की जगह टीवी स्टिक को इस्तेमाल करने से आपको अलग तरह का एक्सपीरियंस मिलेगा, तो ऐसा नहीं है। ज्यादातर सभी टीवी स्टिक का यूआई एक सा होता है और आपको टीवी स्टिक इस्तेमाल करते हुए यह बिलकुल नहीं लगेगा कि आप स्मार्ट टीवी से हट कर कुछ चला रहे हैं। हां, टीवी स्टिक ज्यादा स्मूद और फास्ट जरूर काम करेगी लेकिन उसकी लुक्स, फील और ऐप्स सपोर्ट में ज्यादा फर्क नहीं होगा। यहां तक कि आजकल के टीवी स्टिक को टीवी में लगाकर आप उसके रिमोट से ही टीवी को भी कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसे में आपको दो अलग-अलग रिमोट से टीवी चलाने की जरूरत भी नहीं रहेगी।सस्ते स्मार्ट टीवी में अक्सर एडवांस फीचर्स नहीं मिलते। वहीं अगर आप लेटेस्ट टीवी स्टिक खरीद लें उसमें Dolby Audio या Vision जैसे तमाम फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। इस तरह से आप चाहें, तो अपने टीवी के साथ टीवी स्टिक को इस्तेमाल करके उसमें गैर-मौजूद फीचर्स को अग से जोड़ सकते हैं।आपके पास स्मार्ट टीवी हो या नहीं, अगर आप टीवी स्टिक का इस्तेमाल करते हैं, तो आप एक स्मार्ट टीवी के मुकाबले बेहतर अनुभव पा सकते हैं। ज्यादातर स्मार्ट टीवी कुछ समय के बाद इतने स्लो हो जाते हैं कि उन्हें इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पूरा टीवी अपग्रेड करना काफी खर्चीला साबित हो सकता है। यही वजह है कि आप नए टीवी की जगह एक टीवी स्टिक में थोड़े से पैसे लगाकर काफी तेज और स्मूद एक्सपीरियंस पा सकते हैं।
Source: Navbharat Times January 25, 2026 09:54 UTC