स्टर्लिंग की है्ट्रिक से मैनचेस्टर सिटी ने ब्राइटन को हरायाब्राइटन (ब्रिटेन), 12 जुलाई (एपी) फॉर्म में चल रहे रहीम स्टर्लिंग की हैट्रिक की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने ब्राइटन को 5-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग में दूसरा स्थान सुनिश्चित किया।स्टर्लिंग के तीन गोल के अलावा गैब्रियल जीसस और बर्नाडो सिल्वा ने भी एक-एक गोल दागा जिससे सिटी ने लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ा।इस जीत से मैनचेस्टर सिटी का प्रीमियर लीग में दूसरे स्थान पर रहना तय हो गया है। लीवरपूल पहले ही खिताब अपने नाम कर चुका है।लीवरपूल के खिलाफ 1-4 की हार सहित चार दिन में घरेलू मैदान पर दूसरी हार के बावजूद ब्राइटन रेलीगेशन केडिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
Source: Navbharat Times July 12, 2020 05:37 UTC