सोहेल खान के बेटे के बर्थडे पर पहुंचे सलमान खान, बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं पार्टी किया एन्जॉय- देखें Pics - News Summed Up

सोहेल खान के बेटे के बर्थडे पर पहुंचे सलमान खान, बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं पार्टी किया एन्जॉय- देखें Pics


खास बातें सोहेल खान के बेटे का बर्थडे कई सेलेब्स आए नजर खान परिवार भी हुआ शामिलबॉलीवुड एक्टर सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान का बर्थडे सेलिब्रेशन (Actor Sohail Khan's son Nirvaan Khan celebrated his birthday) शनिवार की रात को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान बी-टाउन के कई सेलेब्स मुंबई स्थित सोहेल खान के नए घर पर सेलिब्रेट करने पहुंचे. खान फैमिली से सलमान खान (Salman Khan), अरबाज खान, सलीम खान, हेलेन, अर्पिता खान और आयुष शर्मा भी पार्टी में पहुंचे. बेटे निर्वाण खान के साथ सोहेल खानबर्थडे पर पहुंचा खान परिवारसोनाक्षी सिन्हासलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनाक्षी सिन्हा पार्टी में कैजुअल ड्रेस में नजर आईं. चाहे अपनी सालों पुरानी मैनेजर को छोड़ अपने भाई की कंपनी को अपना काम सौंपने की बात हो या फिर अपनी फिल्‍मों में अपने भाइयों की फिल्‍मों में काम करने की बात, सलमान के लिए सबसे पहले उनका परिवार आता है.


Source: NDTV December 16, 2018 06:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */