सोशल मीडिया / मोदी ने सीएए के समर्थन में कैम्पेन लॉन्च किया, कहा- यह कानून नागरिकता देने के लिए है, छीनने के लिए नहीं - News Summed Up

सोशल मीडिया / मोदी ने सीएए के समर्थन में कैम्पेन लॉन्च किया, कहा- यह कानून नागरिकता देने के लिए है, छीनने के लिए नहीं


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर #IndiaSupportsCAA कैम्पेन शुरू कर लोगों से समर्थन की अपील कीमोदी ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव का 22 मिनट का वीडियो शेयर किया, जिसमें सद्गुरु सीएए को समझा रहे हैंसरकार ने नागरिकता कानून पर 4 मिथ बताए और उन्हें गलत साबित करने के लिए जवाब भी शेयर किएDainik Bhaskar Dec 30, 2019, 01:38 PM ISTनई दिल्ली. देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इसके समर्थन में सोशल मीडिया कैम्पेन लॉन्च किया। सोमवार को प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर इस कानून के बारे में जानकारी दी। मोदी ने कहा- यह शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है और इससे किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। उन्होंने सीएए पर जग्गी वासुदेव का 22 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया।जग्गी वासुदेव का वीडियो पोस्ट कियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जग्गी वासुदेव के भाषण का वीडियो पोस्ट करके, नागरिकता कानून को विस्तार से बताने की कोशिश की। मोदी ने यह भी लिखा कि जग्गी वासुदेव के वीडियो में सीएए के ऐतिहासिक संदर्भ को भी समझा जा सकता है।Do hear this lucid explanation of aspects relating to CAA and more by @SadhguruJV. They are staying in other parts of the country as well. #IndiaSupportsCAA pic.twitter.com/lAidh1f98r — BJP (@BJP4India) December 30, 2019Myth Buster: Citizenship Amendment Act 2019No provision of Article 371 would be violated. The linguistic, cultural & social identity of the people of North East would be preserved.


Source: Dainik Bhaskar December 30, 2019 06:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */