दैनिक भास्कर Jun 09, 2020, 09:50 PM ISTमुंबई. प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर फोटो और वीडियो के जरिए अपनी लॉकडाउन लाइफ की झलक फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।हाल ही में उन्होंने मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनके पति जीन गुडइनफ अपने पालतू डॉगी ब्रूनो की नकल करते नजर आ रहे हैं जिसे प्रीति ने लंबे समय तक होम क्वारेंटाइन में रहने का साइड इफेक्ट करार दिया।प्रीति ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'होम क्वारेंटाइन के साइड इफेक्ट। क्या मुझे कुछ और कहने की जरूरत है। मैं उम्मीद करती हूं कि अगर आप घर पर स्ट्रेस में हैं तो यह देखकर आपके चेहरे पर हंसी आई होगी।'प्रीति इन दिनों पति के साथ अमेरिका में हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर इंडिया में मनाई एक वेकेशन की तस्वीर शेयर की थी।उन्होंने लिखा था, हमारे पिछले ट्रिप की तस्वीर, कोरोना से पहले के दिन। पता नहीं अब कब वापस आने का मौका मिलेगा क्योंकि मैं अब होमसिक महसूस कर रही हूं लेकिन मैं इस बात के लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं कि इस कठिन समय में भी मेरे पास रहने के लिए छत, खाने के लिए खाना और परिवार का साथ है।2016 में हुई थी शादी: प्रीति जिंटा ने 2016 में अपनी उम्र से 10 साल छोटे जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी। 29 फरवरी को जोड़ी ने लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। गुपचुप शादी के काफी समय बाद इंडिया आकर प्रीति ने अपने चुनिंदा बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए एक रिसेप्शन रखा था।
Source: Dainik Bhaskar June 09, 2020 12:33 UTC