सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मास्क चेकिंग का पोस्टर, पुलिस ने किया खारिज - News Summed Up

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मास्क चेकिंग का पोस्टर, पुलिस ने किया खारिज


उत्तर प्रदेश पुलिस का चिह्न बना हुआ एक पोस्टर गुरुवार सुबह से ही सोशल मीडिया के ग्रुपों में तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर में शुक्रवार यानी 26 फरवरी 2021 को यूपी पुलिस की ओर से मास्क चेकिंग अभियान चलाए जाने की जानकारी दी गई है। हालांकि, देर रात यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल @uppolice से शुक्रवार को होने वाले मास्क चेकिंग अभियान का खंडन किया गया है और पोस्टर को फर्जी बताया गया है। पोस्टर में लिखा है कि गुरुवार सुबह 9 बजे से उत्तर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का 30 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा। सभी शहर और ग्रामवासी मास्क का प्रयोग करें और चालान की कार्रवाई से बचें। साथ ही 10 घंटे की अस्थायी कारावास ( जेल) सजा से भी बचें। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्टर पर जवाब सवाल उठने लगे तब यूपी पुलिस ने सूचना का खंडन करते हुए कहा कि उनकी ओर से न तो ऐसा कोई अभियान चलाया जा रहा है और न ही ऐसी कोई सूचना प्रसारित की गई है।


Source: Navbharat Times February 26, 2021 10:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */