सोशल मीडिया पर मिली हमशक्ल, DNA टेस्ट करवाया तो दोनों जुड़वा बहनें निकली - News Summed Up

सोशल मीडिया पर मिली हमशक्ल, DNA टेस्ट करवाया तो दोनों जुड़वा बहनें निकली


वो पुरानी फिल्में देखी हैं ना जिनमें दो भाई कुंभ के मेले में खो जाते हैं फिर बड़े होकर मिलते हैं। वैसी है एक सच्ची कहानी सामने आई है। दो लड़कियां जो हूबहू एक जैसी दिखती है। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। बाद में उन दोनों को पता चला कि वो दोनों तो जुड़वा बहनें हैं।चीन का है ये मामलाटाइम्स नाउ के मुताबिक, Cheng Keke और Zhang Li, दोनों चीन के झेंगझोऊ के हेनान की रहने वाली हैं। जनवरी की बात है। जब चेंग ने अपनी सोशल मीडिया साइट Douyin पर हूबहू अपने जैसी एक लड़की को देखा।जल्द ही उनमें दोस्ती हो गईदोनों हमशक्ल ही लगती थीं। फिर दोनों में बातें होनी लगी। दोस्ती हो गई। बाद में पता चला कि दोनों की पसंद-नापसंद भी एक जैसी ही है। मार्च में दोनों की मुलाकात हुई। उन्हें फिर इस बात का अहसास हुआ कि वो दोनों तो एक जैसी ही हैं। सोचती भी एक जैसा ही हैं।चेंग को लिया था गोदइसके बाद चेंग ने अपने माता-पिता को इस बात के बारे में बताया। उसने बताया कि वो अपने जैसी एक हमशक्ल लड़की से मिली। फिर पेरेंट्स ने चेंग के सामने इस बात को कबूल किया कि उन्होंने उसे गोद लिया था। जिस बात का चेंग को नहीं पता था।करवाया गया डीएनए टेस्टचेंग ने ये बात जेंग को बताई। जेंग की मां ने बताया कि उनका परिवार उस समय इस हालत में नहीं था कि दो बच्चियों का पालन पोषण कर पाए। इसी कारण एक बच्ची को उन्होंने गोद दे दिया। मां ने ये भी कहा कि उसे नहीं पता उसकी बहन कहां है। बाद में चेंग की फैमिली ने उनका डीएनए टेस्ट करवाने की सोची। 29 अप्रैल के दिन पता चला कि दोनों जुड़वा बहनें हैं।


Source: Navbharat Times May 10, 2021 06:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */